पुलिस सेल से तीन कैदी फरार फिर गिरफ्तार
मालदा. मालदा मेडिकल कॉलेज के पुलिस सेल से तीन विचाराधीन कैदियों के भाग जाने की घटना से सनसनी फैल गयी. हालांकि कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया. घटना शुक्रवार करीब आधी रात की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 1 जून को मालदा शहर के बांसबाड़ी इलाके में […]
मालदा. मालदा मेडिकल कॉलेज के पुलिस सेल से तीन विचाराधीन कैदियों के भाग जाने की घटना से सनसनी फैल गयी. हालांकि कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया. घटना शुक्रवार करीब आधी रात की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 1 जून को मालदा शहर के बांसबाड़ी इलाके में मोटरसाइकिल चोरी करते समय सामूहिक पिटाई के शिकार दो आरोपी युवकों झंटू महालदार और जार्जिस शेख को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी के साथ ही इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया था. इसके अलावा गत 4 जून को गाजोल थाने की देउतला ग्राम पंचायत के धावेल गांव में पत्नी आरती हांसदा (30) की हत्या करने के बाद आत्महत्या की कोशिश करनेवाले आरोपी पति जोसेफ टुडू को गिरफ्तार किया गया था. उसे भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के पुलिस सेल में इलाज के लिए भरती किया गया था. शनिवार को भोर में पुलिसकर्मियों ने देखा कि उक्त तीनों बंदी सेल से गायब हैं. इसके बाद जब सेल की जांच की गयी तो बाथरूम के वेंटीलेशन की रॉड कटी मिली. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात ढाई से तीन बजे के बीच घटी है.
पुलिस ने इस बारे में जानकारी मिलते ही तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया. मोटरसाइकिल चोरी के दोनों आरोपियों का घर मालदा शहर के बागबाड़ी इलाके में है. पुलिस ने उनके घरों पर तुरंत छापामारी कर झंटू और जार्जिस को धर दबोचा. जोसेफ टुडू को भी देउतला में उसके घर से गाजोल पुलिस ने पकड़ा. आखिरकार कैदी पुलिस की निगरानी में से कैसे भाग निकले, इस बारे में जिला पुलिस ने जांच कराने की बात कही है.