दो लाख के नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्तार
मालदा : बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 24 नंबर बटालियन के जवानों ने करीब दो लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात वैष्णव नगर थाने के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित भगवानपुर इलाके से यह गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार तस्कर के पास से दो-दो हजार रुपये के 98 […]
मालदा : बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 24 नंबर बटालियन के जवानों ने करीब दो लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात वैष्णव नगर थाने के भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित भगवानपुर इलाके से यह गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार तस्कर के पास से दो-दो हजार रुपये के 98 नोट (एक लाख 96 हजार रुपये) बरामद किये गये.
बीएसएफ ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद जब्त जाली नोटों के साथ तस्कर को वैष्णव नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्जार व्यक्ति का नाम नाजीमुल हक है. उसका घर भगवानपुर गांव में ही है. देर रात को वह सीमा पर से फेंके गये नोटों के पैकेट को लेकर भाग रहा था. तभी बीएसएफ ने उसे धर दबोचा. नाजीमुल इन नोटों को आगे कहां पहुंचाने वाला था, इस बारे में जांच की जा रही है.