योग दिवस भव्य रूप से मनाने की तैयारी
सिलीगुड़ी. 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. यह जानकारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के दार्जीलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष ईश्वर बंसल ने दी. वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बातचीत […]
सिलीगुड़ी. 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. यह जानकारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के दार्जीलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष ईश्वर बंसल ने दी. वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को योग दिवस घोषित किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से ही इतनी बड़ी सफलता मिली है.
उन्होंने कहा कि दार्जीलिंग जिले में पतंजलि परिवार एवं पंजाबीपाड़ा मारवाड़ी सेवा समिति की ओर से 21 जून को प्रणामी मंदिर रोड तथा सेवक रोड के गायत्री भवन में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें योग गुरू आम लोगों को योग की जानकारी देंगे और प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे.