सोशल मीडिया अफवाहों का दौर
सिलीगुड़ी. गोरखालैंड आंदोलन की चरचा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है. विभिन्न तरह के संवेदनशील भाषण, फोटो व वीडियो वायरल किये जा रहे हैं. इससे स्थिति और भी गंभीर होती दिख रही है. इस बीच, हिल तृणमूल के हेवीवेट नेता बिन्नी शर्मा के नाम से भी एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज […]
सिलीगुड़ी. गोरखालैंड आंदोलन की चरचा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है. विभिन्न तरह के संवेदनशील भाषण, फोटो व वीडियो वायरल किये जा रहे हैं. इससे स्थिति और भी गंभीर होती दिख रही है. इस बीच, हिल तृणमूल के हेवीवेट नेता बिन्नी शर्मा के नाम से भी एक मैसेज वायरल हो रहा है.
इस मैसेज में लिखा गया है कि गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के अगले दस वर्ष के कार्यकाल के बाद राज्य व केंद्र सरकार अलग गोरखालैंड राज्य बनाने पर विचार करेगी. इस दौरान प्रत्येक वर्ष जीटीए को दो सौ करोड़ रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार जीटीए को चार सौ करोड़ देगी. साथ ही विश्वविद्यालय और स्टेडियम का निर्माण भी होगा.
इस संबंध में तृणमूल नेता बिन्नी शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गोजमुमो प्रत्येक दिन तृणमूल और राज्य सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ अफवाह फैला रही है. उनके पास भी यह मैसेज आया है. उन्होंने कहा कि आज पहाड़ पर सर्वदलीय बैठक हो रही है. ऐसा मैसेज एक जगह तैयार होता है और फिर पूरे विश्व में फैल जाता है. वैसे ही यह मैसेज भी फैला है. इस मामले में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि सोशल मीडिया से स्थिति को भड़काने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की सहायता से इस पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. बिन्नी शर्मा के मैसेज पर उन्होंने जानकारी होने से इनकार किया.