योग को बढ़ावा देने में सिक्किम अव्वल : रिजीजू
गंगतोक. तीसरे विश्व योग दिवस पर गंगतोक के पालजोर स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया. मौसम की बेरुखी के बावजूद हजारों लोगों ने इसमें शिरकत की. सबसे ज्यादा उत्साह छात्रों में देखा गया. कार्यक्रम के लिए खास तौर पर पधारे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने सभी की हौसलाअफजाई की. छात्रों, आइटीबीपी, एसएसबी, सिक्किम पुलिस […]
गंगतोक. तीसरे विश्व योग दिवस पर गंगतोक के पालजोर स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया. मौसम की बेरुखी के बावजूद हजारों लोगों ने इसमें शिरकत की. सबसे ज्यादा उत्साह छात्रों में देखा गया. कार्यक्रम के लिए खास तौर पर पधारे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने सभी की हौसलाअफजाई की. छात्रों, आइटीबीपी, एसएसबी, सिक्किम पुलिस के जवानों, एनसीसी कैडटों और विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के लोगों को मिलाकर 2600 से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया.
कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटील, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग, सिक्किम विधानसभा के स्पीकर, मंत्री, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्वास्थ्य विभाग के आयुष डिवीजन द्वारा किया गया. योग शिक्षक जगन्नाथ निरूला के नेतृत्व में सभी ने योग किया. रामीधाम प्राइमरी स्कूल, पश्चिम सिक्किम के बच्चों ने अपने आसनों के प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री रिजूजू ने योग को बढ़ावा देने के लिए सिक्किम सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिक्किम देश का पहला राज्य है जिसने सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में योग को शामिल किया है. उन्होंने कहा कि पर्यटन, फूलों की खेती और मानव संसाधन के विकास में सिक्किम देश के लिए एक मॉडल राज्य के रूप में सामने आया है.
सिक्किम के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने श्री रिजूजू के आगमन के लिए उनका धन्यवाद किया. श्री चामलिंग राज्य की कुछ मांगें भी श्री रिजूजू के माध्यम से केंद्र सरकार के सामने रखीं.
