तृणमूल पार्षद के घर पर पत्थरबाजी, गोजमुमो समर्थकों पर लगा आरोप

कालिम्पोंग. दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में एक बार फिर से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन शुरू होने के बाद तृणमूल के नेता और समर्थक गोजमुमो के निशाने पर हैं.गोजमुमो के डर से अबतक कई तृणमूल नेता पहाड़ छोड़ चुके हैं. इसी क्रम में कालिम्पोंग नगरपालिका के वार्ड 9 के पार्षद भीम अग्रवाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 9:37 AM
कालिम्पोंग. दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में एक बार फिर से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन शुरू होने के बाद तृणमूल के नेता और समर्थक गोजमुमो के निशाने पर हैं.गोजमुमो के डर से अबतक कई तृणमूल नेता पहाड़ छोड़ चुके हैं. इसी क्रम में कालिम्पोंग नगरपालिका के वार्ड 9 के पार्षद भीम अग्रवाल के घर पर बुधवार को पथराव की घटना घटी है.

इस मामले को लेकर हांलाकि पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री अग्रवाल वर्तमान में कालिम्पोंग में नहीं हैं. वह नेपाल गए हैं. वहां उनके किसी रिश्तेदार की मौत हो गयी है. कालिम्पोंग शहर में श्री अग्रवाल का घर दस माइल फाटक इलाके में है. आज दिन के करीब 11.30 बजे कुछ उपद्रवियों ने उनके घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.हांलाकि इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. इस हमले का आरोप गोजमुमो समर्थकों पर लगा है.

परिवार के लोगों ने बताया है कि हमले करने वाले लोग श्री अग्रवाल के नगरपालिका पार्षद पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे. परिवार के लोगों ने भी कहा है कि नेपाल से कालिम्पोंग आते ही भीम अग्रवाल अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

Next Article

Exit mobile version