कलेक्ट्रेट के सामने सांसद का धरना-प्रदर्शन

मालदा: पुलिसी आतंक, झूठे मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करना, बदहाल कानून व्यवस्था व चिटफंड के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर मालदा की कांग्रेस सांसद मौसम नूर ने सामूहिक धरना प्रदर्शन किया. आज सुबह 11 बजे के आसपास मालदा कलेक्टरेट के मेन गेट पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

मालदा: पुलिसी आतंक, झूठे मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करना, बदहाल कानून व्यवस्था व चिटफंड के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर मालदा की कांग्रेस सांसद मौसम नूर ने सामूहिक धरना प्रदर्शन किया.

आज सुबह 11 बजे के आसपास मालदा कलेक्टरेट के मेन गेट पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू किया. एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन में उत्तर मालदा के दो कांग्रेस विधायक अजरुन हलदर व समय राय भी शामिल हुए.

इसके अलावा जिला कांग्रेस के महासचिव सौमित्र राय व मुश्ताक अलाम ने भी धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस की धरना प्रदर्शन की खबर पाकर इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार विराट पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. अतिरिक्त जिलाशासक नीलकमल विश्वास भी घटनास्थल पर पहुंच गये. मौसम नूर ने अपनी शिकायतों के बारे में अतिरिक्त जिलाशासक से अवगत कराया. जिलाशासक ने सभी शिकायतों की जांच का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version