सिलीगुड़ी: धारा के अनुकूल नाव चलाना आसान होता है. लेकिन धारा के विपरीत एक चुनौती होती है. सात विषयों में सात ट्यूशन पढ़ के 80-90 फीसदी अंक लाना आसान है. लेकिन जब स्कूल में ठीक से पढ़ाई न हो. 310 में 82 छात्र ही जहां पास हो. 26 फीसदी ही महज पास हो. विद्यालय और घर में पठन-पाठन का उचित माहौल न हो, ऐसे में कोई बेहतर परिणाम करे, तो लगता है कि यह लंबी रेस का घोड़ा है. इसे परिवार और विद्यालय से थोड़ी मदद मिले, तो आसमां छू सकता है.
हम बात कर रहे है, शिवमंगल मेमोरियल हिंदी हाईस्कूल के स्कूल टॉपर विकास सहनी है. विकास के पिता मंटू साहनी ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते है. उन्हें इतनी आमदनी नहीं होती कि विकास के ‘विकास’ के लिए कुछ कर पाये. लेकिन बेटे की इस कामयाबी पर मां रीना साहनी, भाई विवेक सहित पूरे विद्यालय को गर्व है.
कारण सिलीगुड़ी महकमा के 12 हिंदी स्कूलों में सर्वाधिक अंक विकास ने अर्जित किया है. विकास का सपना है कि आगे वह चाटर्ड एकाउंटेंट बने. सिलीगुड़ी के हिंदी स्कूलों के परीक्षा परिणाम , बंग्ला और अंग्रेजी माध्यम की तुलना में कमजोर होता. इसके लिए प्रशासन से लेकन विद्यालय और परिवार भी जिम्मेदार है.इन विद्यालयों में गरीबी रेखा से नीचे गुजर -बसर करने वाले परिवार के बच्चे पढ़ते है.
नीचे हिंदी स्कूलों के परिणाम इस प्रकार है-
1. शिवमंगल मेमोरियल हिंदी हाइस्कूल : कुल परीक्षार्थी 310, पास 82, सर्वाधिक अंक 608 विकास सहनी.
2.सिलीगुड़ी हिंदी हाईस्कूल : कुल परीथार्थी 222, पास 189 सर्वाधिक अंक 590 राजेन प्रसाद
3. खोरीबाड़ी हिंदी हाईस्कूल : कुल परीक्षार्थी 214, पास 540, सर्वाधिक अंक 555 जावेद खान और लड़कियों में सर्वाधिक ब्यूटी सिंह 540
4. लाल बहादुर शास्त्री हिंदी हाइस्कूल : कुल परीक्षार्थी 184, पास 144, सर्वाधिक अंक 487 सुबोजीत बोस
5. बेलगाछी हिंदी हाइस्कूल : सर्वाधिक अंक 465 करण प्रजा
6. देशबंधु हिंदी हाईस्कूल: कुल परीक्षार्थी 148, पास 140, संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर सौकत अली अंसारी और राहुल कुमार साह. दोनों छात्रों को 511-511 अंक मिले
7. ईलापाल चौधरी मेमोरियल हाईस्कूल :कुल परीक्षार्थी 120, पास 105, स्कूल टापर मो. अंसारी. अंसारी को 456 अंक मिले.
8. भारती हिंदी हाइस्कूल : कुल लड़के 155 जिसमें 85 पास. कुल लड़कियां 156 जिसमें 72 पास. स्कूल टापर प्रदीप कुमार प्रसाद 566 अंक मिले. वहीं लड़कियों में सर्वाधिक कुमुद कुमारी को 504 अंक मिले.
9. डॉ .राजेंद्र प्रसाद गल्र्स हाईस्कूल : कुल परीक्षार्थी 232, पास 152 सर्वाधिक अंक प्रवीण खातून 577.