कालिम्पोंग में तृणमूल को एक और झटका

सिलीगुड़ी: दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नये सिरे गोरखालैंड आंदोलन शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला जारी है. कालिम्पोंग नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षद पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. शनिवार को हिल तृणमूल कालिम्पोंग जिला के कन्वेनर कल्याण गुरूंग ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 10:24 AM
सिलीगुड़ी: दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नये सिरे गोरखालैंड आंदोलन शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला जारी है. कालिम्पोंग नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षद पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. शनिवार को हिल तृणमूल कालिम्पोंग जिला के कन्वेनर कल्याण गुरूंग ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी घोषणा उन्होंने सिलीगुड़ी में की. यहां बता दें कि कालिम्पोंग के बोंग बस्ती में श्री गुरूंग का घर है. दो दिन पहले ही गोजमुमो समर्थकों ने उनके घर में आग लगा दी है.

इसके अलावा तृणमूल के जो दो पार्षद भीम अग्रवाल और आसिफ अहमद अंसारी इस्तीफा दे चुके हैं, उनके घरों में भी तोड़फोड़ और पत्थरबाजी हुई थी. हालांकि श्री गुरूंग अपने इस्तीफे को हमले की घटना से जोड़कर नहीं देख रहे हैं.

उनका कहना है कि इस्तीफे से हमले का कोई लेना-देना नहीं है. वास्तविकता यह है कि वह भी अलग गोरखालैंड राज्य के निर्माण को लेकर जारी आंदोलन का हिस्सा बनना चाहते हैं. पहाड़ पर गोरखालैंड आंदोलन के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की भी श्री गुरूंग ने निंदा की. यहां उल्लेखनीय है कि कालिम्पोंग नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ के पार्षद भीम अग्रवाल तथा 12 नंबर वार्ड के पार्षद आसिफ अहमद अंसारी भी तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version