1100 मेधावी विद्यार्थी होंगे सम्मानित
सिलीगुड़ी: निगम में शिक्षा, खेल-संस्कृति व युवा मामलों के मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष ने भी प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि निगम की ओर से इस बार वेस्ट बंगाल बोर्ड के अलावा सीबीएसइ व आइसीएससी में 10वीं और 12वीं में के 1100 मेधावी विद्यार्थियों को निगम पुरस्कत कर सम्मानित करेगा. यह सम्मान समारोह […]
सिलीगुड़ी: निगम में शिक्षा, खेल-संस्कृति व युवा मामलों के मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष ने भी प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि निगम की ओर से इस बार वेस्ट बंगाल बोर्ड के अलावा सीबीएसइ व आइसीएससी में 10वीं और 12वीं में के 1100 मेधावी विद्यार्थियों को निगम पुरस्कत कर सम्मानित करेगा. यह सम्मान समारोह 30 जून को दिनबंधु मंच में आयोजित होगा.
उन्होंने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए वेस्ट बंगाल बोर्ड के 10वीं के लिए 80 फीसदी से अधिक, 12वीं के लिए 75 फीसदी से अधिक, सीबीएसइ और आइसीएससी के लिए 90 फीसदी ाइसके लिए निगम क्षेत्र के सभी 47 वार्डों के पार्षदों को अपने क्षेत्र के मेधावी छात्रों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.