दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
मालदा : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. रविवार की सुबह अलाल इलाके से गुजरनेवाले 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना घटी. एक रिक्शावन वैन व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में वैन चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम जियाउद्दीन शेख (60) बताया गया है. स्थानीय लोगों से […]
मालदा : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. रविवार की सुबह अलाल इलाके से गुजरनेवाले 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना घटी. एक रिक्शावन वैन व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में वैन चालक की मौत हो गयी.
मृतक का नाम जियाउद्दीन शेख (60) बताया गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जियाउद्दीन वैन पर मिट्टी के बरतन बेचने निकला था. विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल चालक ने अपना नियंत्रण खोकर वैन को टक्कर मार दिया. इस घटना में जियाउद्दीन बुरी तरह से घायल हुआ. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जियाउद्दीन को गाजोल ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दुर्घटना के बाद मोटर साइकिल चालक फरार हो गया. दूसरा हादसा गाजोल के तुलसीडांगा इलाके से गुजरनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी. गैरसरकारी बस ने एक मछली व्यवसायी को टक्कर मार दिया. मृतक का नाम गोपाल साहा (49) बताया गया है. रविवार की सुबह अपने मोटर साइकिल से व्यवसायी बाजार की ओर जा रहा था, तभी बस ने पीछे से टक्कर मार दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.