सिलीगुड़ी में श्री जीण माता महोत्सव

पंचमुखी बालाजी धाम में सजा माता का दरबार संगीतमय मंगलपाठ और भजनों पर झूमे श्रद्धालु सिलीगुड़ी : श्री जीण माता प्रचार समिति सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले रविवार को श्री जीण माता महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. स्थानीय बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम में आयोजक कमेटी की ओर से माता का भव्य दरबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 10:34 AM
पंचमुखी बालाजी धाम में सजा माता का दरबार
संगीतमय मंगलपाठ और भजनों पर झूमे श्रद्धालु
सिलीगुड़ी : श्री जीण माता प्रचार समिति सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले रविवार को श्री जीण माता महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. स्थानीय बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम में आयोजक कमेटी की ओर से माता का भव्य दरबार सजाया गया. सुबह जीणधाम के मुख्य पुजारी पंडित प्रह्लादजी पाराशर की अगुवाई में माता का सोलह शृंगार कर पूजा-अर्चना की गयी.
माता को अखंड ज्योत चढ़ायी गयी. इस दौरान माता को धोक देने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. इस मौके पर माता के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा. वहीं, माता के परम भक्त व आयोजक कमेटी के प्रमुख सुशील धनौठिवाला की अगुवाई में माता का संगीतमय सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन किया गया. शाम को कोलकाता से आमंत्रित भजन कलाकार कुमार दीपक, करिश्मा चावला व राजू मेहरा ने अपने विशेष अंदाज में माता के भजन-गीतों की अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को देर तक झूमने पर मजबूर कर दिया.
सुशील धनौठिवाला ने बताया कि एक दिवसीय इस महोत्सव के दौरान माता को छप्पन भोग, सवामणी व महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया. महोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजक कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं व माता के अनुयायियों ने बीते कई रोज से ही जी-तोड़ मेहनत की है.

Next Article

Exit mobile version