सिलीगुड़ी: आइटीसी, वीवेल व फिल्म फेयर की ओर से फिल्मफेयर पुरस्कार वितरण समरोह का आयोजन किया जा रहा है. पूर्वी भारत में पहली बार बांग्ला, ओड़िया व असम की फिल्मों में बेहतर अभिनय करनेवाले कलाकारों को फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा जायेगा.
भारतीय सिनेमा के नामी-गिरामी कलाकार व आइकॉन जैसे किशोर कुमार, आरडी वर्मन, मन्ना डे, शर्मिला टैगोर, कंगना सेन, श्रेया घोषाल, प्रीतम, शान जैसे इस्टर्न मूवी इंडस्ट्री को एक मुकाम तक पहुंचाने वाले अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार व गायकों को इस पुरस्कार से नवाजा जायेगा. पश्चिम बंगाल के बांग्ला फिल्म के कलाकार जैसे प्रोसेनजीत चटर्जी, कंगना सेन, शर्मिला टैगोर आदि भी इस सम्मान के हकदार होंगे.