ईस्ट में पहली बार दिये जायेंगे विवेल फिल्म फेयर अवार्डस

सिलीगुड़ी: आइटीसी, वीवेल व फिल्म फेयर की ओर से फिल्मफेयर पुरस्कार वितरण समरोह का आयोजन किया जा रहा है. पूर्वी भारत में पहली बार बांग्ला, ओड़िया व असम की फिल्मों में बेहतर अभिनय करनेवाले कलाकारों को फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा जायेगा. भारतीय सिनेमा के नामी-गिरामी कलाकार व आइकॉन जैसे किशोर कुमार, आरडी वर्मन, मन्ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 10:18 AM

सिलीगुड़ी: आइटीसी, वीवेल व फिल्म फेयर की ओर से फिल्मफेयर पुरस्कार वितरण समरोह का आयोजन किया जा रहा है. पूर्वी भारत में पहली बार बांग्ला, ओड़िया व असम की फिल्मों में बेहतर अभिनय करनेवाले कलाकारों को फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा जायेगा.

भारतीय सिनेमा के नामी-गिरामी कलाकार व आइकॉन जैसे किशोर कुमार, आरडी वर्मन, मन्ना डे, शर्मिला टैगोर, कंगना सेन, श्रेया घोषाल, प्रीतम, शान जैसे इस्टर्न मूवी इंडस्ट्री को एक मुकाम तक पहुंचाने वाले अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार व गायकों को इस पुरस्कार से नवाजा जायेगा. पश्चिम बंगाल के बांग्ला फिल्म के कलाकार जैसे प्रोसेनजीत चटर्जी, कंगना सेन, शर्मिला टैगोर आदि भी इस सम्मान के हकदार होंगे.

Next Article

Exit mobile version