उत्तर बंगाल में मानसून ने दी दस्तक, कई क्षेत्र जलमग्न

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार की सुबह सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हुई. कई घंटों की झमाझम बारिश से सिलीगुड़ी का जहां निचला इलाक जलमग्न हो गया, वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया. बारिश के दौरान लोगों ने गरमी से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 9:53 AM
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार की सुबह सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हुई. कई घंटों की झमाझम बारिश से सिलीगुड़ी का जहां निचला इलाक जलमग्न हो गया, वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया. बारिश के दौरान लोगों ने गरमी से एक बार राहत महसूस की. लेकिन तेज बारिश के बावजूद तपिश और उमस में कोई कमी नहीं आयी है.

बारिश खत्म होने के कुछ ही देर बाद वापस तेज धूप निकली और दिन चढ़ने के साथ-साथ तपिश भी बढ़ने लगी. तेज बारिश से सिलीगुड़ी का निचला इलाका पांच नंबर वार्ड का संतोषीनगर, गंगानगर, नूतनपाड़ा, चार नंबर वार्ड का ग्वालापट्टी, ज्योतिनगर, महाराजा कॉलोनी, एक नंबर वार्ड का कुलीपाड़ा, चम्पासारी इलाका, 25 नंबर वार्ड का मिलन पल्ली, अशोक नगर व अन्य क्षेत्र के सड़कों पर जल जमाव हो गया, लेकिन बारिश समाप्त होने के कुछ ही घंटों में सड़क से पानी उतर भी गया. मौसम विभाग की मानें, तो यह मानसून की शुरुआत है.

इसके मद्देनजर केवल सिलीगुड़ी में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में अगले 48 घंटे तक रह-रह कर बारिश होने की आशंका बनी हुई है. बारिश से तापमान का पारा थोड़ा जरूर गिरेगा, लेकिन तपिश और उमस बनी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version