गुटबाजी पीछा नहीं छोड़ रही तृणमूल कांग्रेस का
मालदा. गुटबाजी से परेशान मालदा जिला तृणमल कांग्रेस आगामी पंचायत चुनाव से पहले एकजुट होने की कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में जिला कमिटी ने रविवार को ओल्ड मालदा के तांतीपाड़ा मैदान में सुबह नौ बजे पार्टी के सभी स्तरों के नेताओं को लेकर एक आम सभा बुलायी है. इसमें राज्य के परिवहन मंत्री […]
मालदा. गुटबाजी से परेशान मालदा जिला तृणमल कांग्रेस आगामी पंचायत चुनाव से पहले एकजुट होने की कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में जिला कमिटी ने रविवार को ओल्ड मालदा के तांतीपाड़ा मैदान में सुबह नौ बजे पार्टी के सभी स्तरों के नेताओं को लेकर एक आम सभा बुलायी है. इसमें राज्य के परिवहन मंत्री तथा मालदा तृणमूल के प्रभारी पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के उपाध्यक्ष तथा सांसद मुकुल राय भी पहुंचेंगे. हालांकि आम सभा में भी गुटबाजी दिख रही है और राज्य स्तरीय नेताओं के आगमन पर भी संशय बना हुआ है.
इससे पहले मालदा कॉलेज ऑडिटोरियम में हुई जिला तृणमूल की एक बैठक में तय हुआ था कि एक ही दिन महकमा स्तर पर दो अलग-अलग सभाएं होंगी. एक चांचल में और दूसरी सदर महकमा में. दोनों सभाओं में जिला नेतृत्व के साथ शुभेंदु अधिकारी और मुकुल राय उपस्थित रहेंगे. लेकिन आखिर में चांचल की सभा रद्द कर दी गयी. इसे लेकर चांचल के तृणमूल नेताओं में काफी नाराजगी है.
दूसरी तरफ, रविवार की सभा में जिला तृणमूल कोर कमिटी के अहम सदस्य तथा पूर्व मंत्री कृष्णेंदु चौधरी मौजूद नहीं रहेंगे. सभा से 24 घंटे पहले ही वह निजी काम का हवाला देते हुए कोलकाता चले गये हैं. तृणमूल की पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री सावित्री मित्र भी सभा को लेकर बिलकुल उत्साहित नहीं दिख रहीं. माना जा रहा है कि वह नाममात्र के लिए ही सभा में शामिल होंगी.
पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ मोअज्जम हुसेन के तमाम दावों के बावजूद मुकुल राय कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे, यह लगभग निश्चित है. वहीं शुभेंदु अधिकारी को पार्टी के एक कार्यक्रम में रायगंज जाना है. प्रयास चल रहा है कि वहां जाते समय श्री अधिकारी को तांतीपाड़ा की सभा में कुछ देर के लिए हाजिर करा लिया जाये.
जिला युवा तृणमूल के अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी ने बताया कि जीएसटी जैसे विषयों को लेकर सांसद मुकुल राय व्यस्त हैं. फिर भी वह रविवार को मालदा में रहने की कोशिश करेंगे. शुभेंदु अधिकारी का रहना सभा में शामिल होंगे. यह किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि पार्टी की आम सभा है. पंचायत चुनावों में तृणमूल मालदा में बेमिसाल प्रदर्शन करेगी.