मालदाःभीषण सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत
मालदा. एक भीषण सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका पिता बुरी तरह से घायल हो गया. उसे चिकित्सा के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना शुक्रवार की रात को गाजोल के मयना इलाके में घटी है. घटना की सूचना मिलते ही गाजोल […]
पुलिस ने बताया है कि 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार जीप ने सड़क किनारे से गुजर रहे पिता और पुत्र को धक्का मार दिया. मौके पर ही दस वर्षीय रेहान सरकार की मौत हो गई. जबकि पिता अलाउद्दीन सरकार बुरी तरह से घायल हो गया. अलाउद्दीन पेशे से मजदूर है. घर गाजोल थाना के मयना इलाके के ग्वालबाड़ी में है. मुख्य रूप से वह अपनी पत्नी तथा दो बच्चे को लेकर दिल्ली में रहता था. वहीं मजदूरी करता था. ईद के मौके पर वह अपने घर परिवार के साथ मालदा आया था. कल वह अपने बड़े बेटे को लेकर अपने एक रिश्तेदार के यहां गया था.
वहां से घर लौटते समय यह दर्दनाक घटना हो गई. स्थानीय स्थानीय लोगों ने बताया है कि दोनों बाप-बेटे सड़क किनारे से चल रहे थे. उसी समय रायगंज से आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने दोनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेहान छिटकर दूर जा गिरा. जब तक लोग जीप को पकड़ने की कोशिश करते, तब तक ड्राइवर जीप लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने ही दोनों पिता-पुत्र को आशंकाजनक स्थिति में गाजोल ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया.
वहां चिकित्सकों ने रेहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पिता अलाउद्दीन को बेहतर चिकित्सा के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी, क्योंकि लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बीच-बीच में सड़क दुर्घटना होते रहती है.
स्पीड ब्रेकर बनाने तथा ट्राफिक पुलिस तैनात करने की मांग काफी बार की गई है, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने तथा ट्राफिक पुलिस तैनात करने की मांग की. पुलिस ने इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा दिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया. ट्राफिक को स्वाभाविक करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गाजोल थाना पुलिस का कहना है कि जीप को बरामद कर लिया है, जबकि चालक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.