हाथी के हमले में वनकर्मी की मौत

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे सुकना जंगल में बुधवार की सुबह हाथी के हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गयी. यह खौफनाक हादसा सुबह लगभग 10 बजे सुकना रेंज के कोकलोंग प्रखंड क्षेत्र के जंगल में हुआ. मृतक की पहचान हरे कृष्ण राय (57) के रूप में हुई है. वह मैयनागुड़ी का बासिंदा था. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 9:02 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे सुकना जंगल में बुधवार की सुबह हाथी के हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गयी. यह खौफनाक हादसा सुबह लगभग 10 बजे सुकना रेंज के कोकलोंग प्रखंड क्षेत्र के जंगल में हुआ. मृतक की पहचान हरे कृष्ण राय (57) के रूप में हुई है.

वह मैयनागुड़ी का बासिंदा था. वह हेड फॉरेस्ट गार्ड के पद पर सुकना रेंज में तैनात था. वन विभाग के अधिकारी (एपीसीसीएफ) अनूप साहा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के दौरान हरे कृष्ण जंगल में पेट्रॉलिंग पर थे. उनके साथ दो और वनकर्मी जीवन थापा व लक्ष्मण विश्वकर्मा भी थे. जीवन थापा के अनुसार, जंगल में वे लोग पैदल ही ड्यूटी कर रहे थे. अचानक एक दंतैल हाथी उनलोगों के सामने आ खड़ा हुआ. हरे कृष्ण आगे-आगे चलने के कारण हाथी के सामने आ गये.

हाथी ने पहले उनक ो सूंड़ से उठा कर पटका, फिर पैरों तले रौंद डाला. उनलोगों के पास बंदूक होने के बावजूद कानून के तहत वे वन्य प्राणियों पर फ ायरिंग नहीं कर सकते. वन विभाग के आलाधिकारी को सूचित किया गया है. हरे कृष्ण के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version