13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सबसे बड़ी धोखेबाज : अशोक भट्टाचार्य

सिलीगुड़ी: गोजमुमो व तृणमूल कांग्रेस जहां लोगों को धोखे में रख रही हैं, वहीं भाजपा उनसे भी बड़ी धोखेबाज है. भाजपा यहां कुछ और बोलती है, कोलकाता में कुछ और, दिल्ली में कुछ और ही राग अलापती है. ये सभी पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. यह कहना है वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला […]

सिलीगुड़ी: गोजमुमो व तृणमूल कांग्रेस जहां लोगों को धोखे में रख रही हैं, वहीं भाजपा उनसे भी बड़ी धोखेबाज है. भाजपा यहां कुछ और बोलती है, कोलकाता में कुछ और, दिल्ली में कुछ और ही राग अलापती है. ये सभी पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं.

यह कहना है वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक अशोक भट्टाचार्य का. वह आज स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मंगलवार को ममता के उत्तर बंगाल दौरे को लेकर काफी आलोचना की.

साथ ही गोजमुमो को भी जमकर लताड़ा. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि ममता का कल नक्सलबाड़ी में अपराह्न् चार बजे कार्यक्रम था, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे दिन ही सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की हाय-तौबा मची हुई थी. पुलिस-प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग को दोपहर 12 बजे से ही अचल कर दिया था. फलस्वरूप, मुसाफिरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. उन्होंने अलग राज्य की मांग को लेकर ममता व विमल गुरुंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार पहाड़ पर कभी आंदोलनकारियों का दमन करती है और फिर गले भी लगाती है, वापस दोनों में दरार भी आ जाती है.

यह और कुछ नहीं, पहाड़-समतल की जनता को धोखा देने की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा ने 50 साल पहले भी पहाड़ की समस्या को लेकर जो बातें कहीं थीं, उस पर आज भी कायम है. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग की समस्या का समाधान अलग राज्य से नहीं, बल्कि यहां के लोगों को अल्पसंख्यक घोषित करने एवं भाषा-संस्कृति का विकास करने से ही संभव है. संवाददाता सम्मेलन में दार्जिलिंग लोकसभा सीट के वाम मोरचा उम्मीदवार समन पाठक उर्फ सूरज, माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें