गोरखालैंड को लेकर अब वामपंथियों ने निकाली शांति रैली, गोरखालैंड नहीं, पहाड़ पर स्वायत्त शासन का दिया नारा

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जारी गोरखालैंड आंदोलन को लेकर तृणमूल कांग्रेस (तृकां) की ज्वाइंट फोरम फॉर पिस एंड यूनिटी नामक संगठन के बाद अब वामपंथी एकजूट हुए और सिलीगुड़ी में विशाल शांति रैली निकाली. सिलीगुड़ी के माकपा विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार, राज्यसभा के पूर्व माकपा सांसद समन पाठक उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 9:46 AM

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जारी गोरखालैंड आंदोलन को लेकर तृणमूल कांग्रेस (तृकां) की ज्वाइंट फोरम फॉर पिस एंड यूनिटी नामक संगठन के बाद अब वामपंथी एकजूट हुए और सिलीगुड़ी में विशाल शांति रैली निकाली.

सिलीगुड़ी के माकपा विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार, राज्यसभा के पूर्व माकपा सांसद समन पाठक उर्फ सूरज के अलावा वाममोरचा के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं के अगुवायी में यह विशाल रैली स्थानीय बाघाजतिन पार्क से शुरु हुई और शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए एयरव्यू मोड़ के पास महानंदा नदी के किनारे पहुंचकर समाप्त हुई. रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने गोरखालैंड नहीं पहाड़ पर आंचलिक स्वायत्त शासन का नारा दिया.

साथ ही हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब, एक दिन…जैसे देशभक्ति गानों और ‘विभाजन नय, लाठी-गुली-प्राणहानि नय, दार्जिलिंग चायी, शांति-संप्रति व उन्नयन, चायी राज्येर मोदेयी आंचलिक स्वायत्त शासन, चायी पहाड़ व समतले मानुषेर एक’ जैसे स्लोगनों के मार्फत पहाड़-समतल पर अमन चैन का पैगाम दिया. इस दौरान पूरा शहर लाल पताकों से पट गया और पूरा शहर लालेलाल हो गया. साथ ही शांति-सुरक्षा के मद्दनजर आज भी पुलिस प्रशासन की ओर से एयरव्यू मोड़ के साथ-साथ पूरे शहर में सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया था.

Next Article

Exit mobile version