गोरखालैंड पर ‘रोड क्लास’ लगायेगा विद्यार्थी मोरचा, शहर में निकाली गयी रैली, हुई सभा
दार्जीलिंग. गोजमुमो का विद्यार्थी संगठन गोरखा जनमुक्ति विद्यार्थी मोरचा (गोजविमो) आगामी 5 से 8 जुलाई तक शहर के मोटर स्टैंड के सामने गोरखालैंड पर ‘रोड क्लास’ लगायेगा. सोमवार को शहर के रेलवे स्टेशन से गोजविमो ने ‘वी वांट गोरखालैंड’ का नारा लगाते हुए रैली निकाली. रैली गोयनका रोड, चौक बाजार, मोटर स्टैंड होते हुए जिला […]
दार्जीलिंग. गोजमुमो का विद्यार्थी संगठन गोरखा जनमुक्ति विद्यार्थी मोरचा (गोजविमो) आगामी 5 से 8 जुलाई तक शहर के मोटर स्टैंड के सामने गोरखालैंड पर ‘रोड क्लास’ लगायेगा. सोमवार को शहर के रेलवे स्टेशन से गोजविमो ने ‘वी वांट गोरखालैंड’ का नारा लगाते हुए रैली निकाली. रैली गोयनका रोड, चौक बाजार, मोटर स्टैंड होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंची और वहां से फिर चौक बजार लौटकर पथ सभा में बदल गयी.
उधर, शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर छहमाइल में पुलिस की एक गाड़ी में आग लगा देने की खबर है.
इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए गोजविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष भाष्कर राई ने बताया कि 5-8 जुलाई तक चलनेवाली रोड क्लास में स्कूल-कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा 9 जुलाई को गोजविमो शहर के गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन में गोरखालैंड पर संवाद का आयोजन किया जायेगा. इसमें भी विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. श्री राई ने बताया कि इस संवाद के माध्यम से भावी नेतृत्व तैयार किया जायेगा.
पथ सभा को संबोधित करते हुए गोजमुमो महासचिव रोशन गिरी ने कहा कि 2011 में केंद्र में क्षमतावान सरकार नहीं थी इसलिए गोरखालैंड की मांग को यथावत रखते हुए जीटीए समझौता किया था. लेकिन अब मोरचा ने जीटीए समझौता जला दिया है. अब हमें जीटीए नहीं, गोरखालैंड चाहिए. इसे लेकर पहाड़ के सभी राजनीतिक दल एकजुट हैं.
श्री गिरी ने गोरामुमो का नाम लिये बगैर छठी अनुसूची की मांग छोड़ गोरखालैंड के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने केन्द्र सरकार से गोरखालैंड को लेकर जल्द वार्ता बुलाने की अपील की है.