रिक्शा के बाद टोटो ने बढ़ायी जाम की समस्या

मालदा. पहले जहां रिक्शा के कारण मालदा शहर में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी, वहीं अब टोटो के कारण जाम लगा रहता है. अवैध रिक्शे गायब हो चुके हैं. अब उनकी जगह मालदा की सड़कों पर टोटो का दबदबा है. हर रोज कम से कम 5-10 नयी टोटो गाड़ियां सड़कों पर उतर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 10:29 AM
मालदा. पहले जहां रिक्शा के कारण मालदा शहर में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी, वहीं अब टोटो के कारण जाम लगा रहता है. अवैध रिक्शे गायब हो चुके हैं. अब उनकी जगह मालदा की सड़कों पर टोटो का दबदबा है. हर रोज कम से कम 5-10 नयी टोटो गाड़ियां सड़कों पर उतर रही हैं.

मालदा नगरपालिका सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्रेशन नंबर वाले टोटो की संख्या करीब दो हजार है. जबकि वर्तमान में शहर में 15-16 हजार टोटो गाड़ियां दौड़ रही हैं. टोटो के दबदबे को रोकने के लिए नगरपालिका भी उदासीन नजर आ रही है. जिला पुलिस व प्रशासन के अनुसार, शहर की जाम समस्या से निपटने के लिए विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम चालू करने के साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया है.

इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन तथा विधायक नीहार घोष ने बताया कि टोटो की आवाजही नियंत्रित करने के लिए जिला आंचलिक अधिकारी समेत प्रशासन के अन्य अधकारियों के साथ बैठक की गयी है. टोटो गाड़ियों को ई-रिक्शा में तब्दील किया जायेगा. साथ ही बाहर से आने वाली टोटो को शहर में चलने नहीं दिया जायेगा. इसके अलावा टोटो गाड़ियों का रूट अलग कर दिये जायेगा. जल्द नगरपालिका इस बारे में लाउडस्पीकर के जरिये प्रचार अभियान चलायेगी.
इंगलिशबाजार नगरपालिका के विपक्षी दल के नेता नरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि टोटो के चलते कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला हुआ है. यह अच्छी बात है, लेकिन जरूरत से ज्यादा टोटो गाड़ियों के चलते जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर रही है. इस मामले पर नगरपालिका बोर्ड को ध्यान देना चाहिए.

इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन नीहार घोष ने बताया कि शुक्रवार शाम को ई-रिक्शा चालू करने को लेकर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. बैठक में फैसला लिया गया है कि ग्रामीण इलाके के टोटो को शहर में चलने नहीं दिया जायेगा. साथ ही ई-रिक्शा के इस्तेमाल व आर्थिक सहयोगिता के बारे में प्रचार चलाया जायेगा.