समस्या की जांच-पड़ताल करने के लिए पश्चिम बंगाल मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन की अतिरिक्त जनरल मैनेजर जॉली चौधरी शुक्रवार को मालदा आयी थीं. उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जुलाई महीने की आखिर या अगस्त महीने के शुरू में 360 बेडवाले मदर एंड चाइल्ड हब चालू होने का आश्वासन दिया.
जॉली चौधरी आज मदर एंड चाइल्ड हब के बुनियादी ढांचे का जायजा लिया. उनके साथ पश्चिम बंगाल मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के अन्य अधिकारी भी शामिल थे. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि इस विशेष यूनिट में तीन लिफ्ट रहने की बात है. दो लिफ्ट लगा दी गयी है, लेकिन तीसरी लिफ्ट बाकी है. जो दो लिफ्ट लगायी गयी हैं, उनका ट्रायल चल रहा है.