अलग गोरखालैंड की मांग पर लगातार 28वें दिन भी दार्जीलिंग में ठप रही इंटरनेट सेवा

दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल) : पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दार्जीलिंग बंद के 28वें दिन आज कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पुलिस और सुरक्षा बल पहाड़ियों की सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. प्रवेश एवं निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. इंटरनेट सेवा आज 28वें दिन भी ठप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 3:35 PM

दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल) : पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दार्जीलिंग बंद के 28वें दिन आज कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पुलिस और सुरक्षा बल पहाड़ियों की सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. प्रवेश एवं निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. इंटरनेट सेवा आज 28वें दिन भी ठप है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि गोरखा जनमुक्ति मोरचा (जीजेएम) ने दिन में पहाड़ी के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकाली. रक्षा सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात में करीब 50 जवानोंवाले सेना के एक कॉलम को कलिम्पोंग में तैनात किया गया.

दार्जीलिंग और सोनदा में हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद वहां पहले से ही सेना के दो कॉलम तैनात हैं. मिरिक में कल हुई सर्वदलीय बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने और ‘गोरखालैंड’ की मांग को लेकर दवाब बनाने के लिए 15 जुलाई से आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version