कोलकाता नगर निगम: वामपंथी पार्षदों ने मेयर के दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, नारद कांड में मेयर का इस्तीफा मांगा
कोलकाता : नारद मामले की सीबीआइ जांच जारी है. तृणमूल के कई वरिष्ठ नेताआें के खिलाफ जांच चल रही है. कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी का नाम भी नारद मामले के आरोपियों में शामिल है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये […]
कोलकाता : नारद मामले की सीबीआइ जांच जारी है. तृणमूल के कई वरिष्ठ नेताआें के खिलाफ जांच चल रही है. कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी का नाम भी नारद मामले के आरोपियों में शामिल है.
मेयर के इस्तीफे की मांग पर वामपंथी दलों के पार्षदों ने कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया. बुधवार को कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन आरंभ होने से ठीक पहले वामपंथी पार्षदों ने मेयर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया आैर उनके इस्तीफे की मांग की. वाम पार्षदों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए तृणमूल पार्षद भी मैदान में उतर गये आैर उन्होंने भी प्रदर्शन किया.
इस मौके पर मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध-प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन निगम के मासिक अधिवेशन में काफी अहम मुद्दों पर चर्चा होती है, इसलिए अगर वह इस मौके पर यह प्रदर्शन नहीं करते तो बेहतर होता, लेकिन यह उनकी मरजी पर निर्भर है.