तीस्ता का कटाव जारी, 24 घर समाये

मालबाजार. पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हुई इसके बावजूद माल ब्लॉक के पश्चिम शेंगपाड़ा इलाके में तीस्ता नदी में कटाव अब भी जारी है. इन दो दिनों में क्षेत्र के 24 घर तीस्ता नदी में समा गये. स्थानीय लोगों को आशंका है कि तट कटाव जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे दासेर मोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 10:02 AM

मालबाजार. पिछले दो दिनों से बारिश नहीं हुई इसके बावजूद माल ब्लॉक के पश्चिम शेंगपाड़ा इलाके में तीस्ता नदी में कटाव अब भी जारी है. इन दो दिनों में क्षेत्र के 24 घर तीस्ता नदी में समा गये. स्थानीय लोगों को आशंका है कि तट कटाव जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे दासेर मोड़ तक तीस्ता का विस्तार हो जाएगा. स्थानीय लोग तीस्ता में बांध बनाये जाने की उम्मीद में थे. यहां आने वाले नेता व मंत्रियों ने भी यहां बांध बनाये जाने के बारे में स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

आंखों के सामने ही एक-एक कर घर नदी में समा गये. स्थानीय निवासी आशुतोष दास व जीवन दास ने बताया कि कई दिनों के अंदर तीस्ता का कटाव जिस तरह से क्षेत्र को लील रहा है उससे दासेर मोड़ के साथ शेंग पाड़ा का संपर्क टूट जाएगा. तुरंत इसके लिए कदम नहीं उठाये जाने पर कटाव को रोकना कठिन हो जाएगा. माल के बीडीओ भूषण शेरपा ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत की व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version