हावड़ा. तंत्र साधना के लिए एक तांत्रिक ने चलती गाड़ी में महिला यात्री का बाल काट लिया. गुस्साये यात्रियों ने तांत्रिक की पहले जमकर पिटाई की व उसे पुलिस के हवाले के कर दिया. आरोपी का नाम प्रत्युष पाल है. घटना आमता थाना अंतर्गत नारिट मोड़ के पास घटी है. जानकारी के अनुसार, महिला एक मैजिक गाड़ी पर बैठी थी. उसे झिकिरा जाना था.
अचानक दूसरे यात्रियों ने देखा कि तांत्रिक पीछे से महिला का बाल काट रहा है. इससे पहले लोगों को कुछ समझ में आता, वह काफी बाल काट चुका था. यात्रियों ने उसे गाड़ी से उतार कर पिटाई की व पुलिस के हवाले कर दिया.

