विमान ने तृणमूल शासन पर जमकर बोला हमला, नगरपालिका चुनाव से पहले वामो चेयरमैन की सभा
धूपगुड़ी. धूपगुड़ी नगरपालिका चुनाव के पहले सोमवार शाम को धूपगुड़ी सामूदायिक हाल में दल के कार्यकर्ताओं को लेकर वाममोर्चा चेयरमैन विमान बसु ने आम सभा की. सोमवार शाम को उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मंच से धूपगुड़ी नगरपालिका के पिछले बोर्ड के वाइस चेयरमैन के विषय का उल्लेख किया. इसके अलावा राज्य की गड़बड़ी की स्थिति […]
धूपगुड़ी. धूपगुड़ी नगरपालिका चुनाव के पहले सोमवार शाम को धूपगुड़ी सामूदायिक हाल में दल के कार्यकर्ताओं को लेकर वाममोर्चा चेयरमैन विमान बसु ने आम सभा की. सोमवार शाम को उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मंच से धूपगुड़ी नगरपालिका के पिछले बोर्ड के वाइस चेयरमैन के विषय का उल्लेख किया. इसके अलावा राज्य की गड़बड़ी की स्थिति को लेकर तृणमूल के शासन को लेकर कड़ी आलोचना की गयी.
मंच से आगामी चुनाव में धूपगुड़ी नगरपालिका के 16 वार्डों में 10 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम में दो नंबर वार्ड के प्रत्याशी संपा राय, तीन नंबर वार्ड से मृणाल कांति सरकार, 4 नंबर वार्ड से अपूर्व बसाक, 5 नंबर वार्ड से काकली भट्टाचार्य, 6 नंबर वार्ड से सुब्रत धर, 8 नंबर वार्ड से दिनेश चंद्र राय, 9 नंबर वार्ड से माम्पी दास, 11 नंबर वार्ड से पुतुल घोष, 15 नंबर वार्ड से संतोष राय व 16 नंबर वार्ड से रंजीता राय चुनाव मैदान में हैं.