विवाद: गोजमुमो विधायकों पर भड़के परेश पाल, कहा वापस चले जाओ पहाड़

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल ने सोमवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब वह राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) के तीन विधायकों पर चिल्ला पड़े और उनसे ‘दार्जिलिंग वापस जाने’ को कहा. घटना दोपहर में विधानसभा लॉबी में उस समय हुई जब विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 10:21 AM
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल ने सोमवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब वह राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) के तीन विधायकों पर चिल्ला पड़े और उनसे ‘दार्जिलिंग वापस जाने’ को कहा. घटना दोपहर में विधानसभा लॉबी में उस समय हुई जब विधायक राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे.
गोजमुमो विधायक सरिता राय, रोहित शर्मा और अमर सिंह राय अपना वोट डालने के लिए विधानसभा में थे. गौरतलब है कि गोजमुमो अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन चला रहा है. पहाड़ में बेमियादी बंद के 33 दिन हो गये हैं.
पाल ने कहा : अाप (गोजमुमो विधायक) यहां क्यों आये हो? दार्जिलिंग वापस जाओ. तुम लोग अलग राज्य चाहते हो और हमारी सरकार को बदनाम करना चाहते हो. अपनी पहाड़ियों में जाओ और वहीं वोट डालो. जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक दिलीप घोष, राय से बात करने आगे बढ़े तो पाल ने घोष पर आरोप लगाया कि वह मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. पाल ने घोष पर हमला बोलते हुए कहा : वह बहुत की कुरुचिपूर्ण हैं. उनमें भद्रता नहीं है. उन्हें किसने प्रवक्ता बना दिया. पाल की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर राय ने कहा : मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.

फैसला करना राज्य के लोगों पर निर्भर है. वहीं, घोष ने कहा : यह (पाल की टिप्पणियां) तृणमूल कांग्रेस और उसके विधायकों की हताशा को ही दिखाती है. किसी विधायक से इस तरह का व्यवहार करना सही नहीं है और वह भी राज्य विधानसभा में. पाल ने हालांकि, कहा कि उन्होंने ‘कुछ गलत’ नहीं कहा है. यदि जरुरत हुई तो मैं इसे हजार बार दोहराऊंगा.

Next Article

Exit mobile version