ग्रामीणों के साथ बीएसएफ ने बनाये मित्रवत रिश्ते
चेंगराबंधा. भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र पिछड़ापन के दंश से पीड़ित रहा है. जलपाईगुड़ी सेक्टर इलाका भी इससे अछूता नहीं है. यहां के ग्रामीणों के साथ मित्रवत रिश्ता कायम करते हुए बीएसएफ की 61वीं बटालियन ने महत्वपूर्ण पहल की है. खासतौर पर इस सेक्टर के डीआइजी बीएस पाटियाल ने व्यक्तिगत पहल करके यहां के विभिन्न स्कूलों में […]
चेंगराबंधा. भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र पिछड़ापन के दंश से पीड़ित रहा है. जलपाईगुड़ी सेक्टर इलाका भी इससे अछूता नहीं है. यहां के ग्रामीणों के साथ मित्रवत रिश्ता कायम करते हुए बीएसएफ की 61वीं बटालियन ने महत्वपूर्ण पहल की है.
खासतौर पर इस सेक्टर के डीआइजी बीएस पाटियाल ने व्यक्तिगत पहल करके यहां के विभिन्न स्कूलों में खेल-सामग्री, पुस्तकें, कॉपी-कलम के अलावा पानी की बोतलें वितरित करवायी हैं. इनके अलावा बटालियन की तरफ से स्कूली बच्चों के लिए बास्केट बॉल खेलने के लिए मैदान, पक्की सड़क और स्कूल के कमरे तैयार करवाये जा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैम्प के साथ ही नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. बल की ओर से ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए भी वाद्य यंत्रों की व्यवस्था भी करायी जाती है.
डीआइजी बीएस पाटियाल ने बताया कि ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार से मदद देने के लिए बटालियन की 61वीं, 22वीं एवं 13वीं कंपनी को जरूरी निर्देश दिये गये हैं, ताकि समस्याओं त्वरित समाधान हो सके. उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चे को नियमित रूप से विद्यालय भिजवाने का आग्रह किया और कहा कि यही बच्चे आगे चलकर रक्षा सेवाओं के जरिये देश की सुरक्षा को मजबूत करेंगे. साथ ही अपने गांव का नाम रोशन करेंगे. डीआइजी ने ग्रामीणों को आगाह किया कि तस्कर गिरोह अपने गैर कानूनी क्रिया-कलापों के लिए सीधे-सादे ग्रामीणों का उपयोग करता है. इनके प्रति ग्रामीणों को उन्होंने सतर्क किया. इलाके में किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्होंने उनसे फोन पर संपर्क करने के लिए कहा. सूचना मिलने के साथ ही वे ग्रामीणों के सुख-दुख में शामिल रहेंगे.
बीएसएफ के महिला परिवार, बावा एनजीओ की तरफ से गांव की महिलाओं को सिलाई से लेकर कई तरह की हस्तकलाएं सिखायी जाती हैं. डीआइजी ने कहा कि यदि कोई भी जवान या अधिकारी उनके साथ दुर्व्यहार करता है, तो वे इसकी सूचना उन तक दे सकते हैं. उनका नाम गुप्त रखकर जरूरी कार्रवाई की जायेगी. वहीं डीआइजी के निर्देश का अनुपालन करते हुए चेंगराबंधा स्थित 61वीं बटालियन के कंपनी कमांडेंट चेताराम, सब-इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने टेक्नो इंडिया स्कूल के विद्यार्थी और कैंसर रोगी मनिका शर्मा और जय शर्मा की मदद की. 61वीं बटालियन के सीओ अजय सूर्यवंशी ने बताया कि उनके डीआइजी साहब सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए हर समय प्रस्तुत हैं. उल्लेखनीय है कि बीएसएफ की ओर से ग्रामीणों को अस्पताल तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी गयी है.