बागीचे से फूल तोड़ने पर पांच वर्षीय छात्र की पिटाई
जलपाईगुड़ी. स्कूल के बागीचे से फूल तोड़ने पर घुघुडांगा कालीबाड़ी सतीशचंद्र प्राथमिक विद्यालय के पहली कक्षा के एक छात्र की एक शिक्षक ने छड़ी से पिटाई कर दी. राजा सरकार (5) नामक इस छात्र का वर्तमान में जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. छात्र के अभिभावक ने गुरुवार को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने […]
जलपाईगुड़ी. स्कूल के बागीचे से फूल तोड़ने पर घुघुडांगा कालीबाड़ी सतीशचंद्र प्राथमिक विद्यालय के पहली कक्षा के एक छात्र की एक शिक्षक ने छड़ी से पिटाई कर दी. राजा सरकार (5) नामक इस छात्र का वर्तमान में जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. छात्र के अभिभावक ने गुरुवार को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. छात्र के पिता अमरदेव सरकार का आरोप है कि स्कूल के बागीचे से एक फूल तोड़ने पर उनके पांच वर्षीय बच्चे की एक शिक्षक ने छड़ी से पिटाई कर दी. जिससे उसके दाहिने पैर में घुटने के पीछे की तरफ गंभीर चोट आई है.
अमरदेव सरकार ने बताया कि गत सोमवार को उनके बेटे को स्कूल के एक शिक्षक ने पैर में छरी से चोट किया. घर आने के बाद उसका पैर दर्द शुरू हो गया. रात को तेज बुखार आ गया. इसके बाद मंगलवार दोपहर को उसे जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक के मुताबिक पैर ठीक होने में वक्त लगेगा. उन्होंने बताया कि कई दिनों पहले बेटे के फूल तोड़ने को लेकर प्रधान शिक्षक उनके घर आकर चेता गए साथ ही बताया कि फूल तोड़ने पर स्कूल व्यवस्था लेने को बाध्य होगा.
अमरदेव सरकार ने बताया कि इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. छात्रा की मां अनीता सरकार का आरोप है कि छोटा बच्चा है बदमाशी तो कर ही सकता है, लेकिन इस तरह से पिटाई करना अमानवीय है. घुघुडांगा कालीबाड़ी सतीशचंद्र प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रभात चंद्र सरकार ने बताया कि इस छात्र के फूल तोड़ने को लेकर इसके पहले भी अभिभावकों को सतर्क कर दिया गया था, लेकिन पिटाई का जो आरोप लगाया गया है इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि छात्र की पिटाई का आरोप घटना बेबुनियाद है. किसी भी छात्र की पिटाई नहीं की गई.
आरोपी शिक्षक तन्मय प्रामाणिक ने बताया कि उन्होंने किसी छात्र की पिटाई नहीं की. जिस कक्षा की यह घटना है उस कक्षा में वह पढ़ाते ही नहीं हैं. छात्र की पिटाई की घटना को लेकर छात्र का परिवार ने जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के अध्यक्ष धर्तिमोहन राय को शिकायत दी है. शिकायत सही है या नहीं संसद यह जांच कर रही है.