सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह स्वयं मोरचा संभाले हुए थे. इसके अलावा वाटर कैनन गाड़ियों को भी मौके पर तैनात किया गया था. जुलूस में शामिल लोगों को वापस जाने का अनुरोध पुलिस कमिश्नर ने की. लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने सभी को जबरन रोक दिया. गोजमुमो नेता राजू लामा ने इस पुलिस कार्रवाई की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस की मदद से आंदोलन को कुचलना चाहती हैं. पहाड़ पर रसद की आपूर्ति रोक दी गयी है. आंदोलनकारियों पर पुलिस गोलियां बरसा रही है. पहाड़ पर कई आंदोलनकारी पुलिस गोली के शिकार हो चुके हैं. उन्हेांने आगे कहा कि भविष्य में भी समतल क्षेत्र में गोरखालैंड आंदोलन चलाया जायेगा.