मायुम का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, सिलीगुड़ी शाखा को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)की 24वी प्रांतीय सभा एवम प्रान्तीय लघु अधिवेशन भूटान के फुछोलिंग शहर में सम्पन्न हो गया. इस आयोजन में पूरे पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम से अनेक शाखाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा को 2016-17 सत्र के लिए श्रेष्ठ शाखा […]
सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)की 24वी प्रांतीय सभा एवम प्रान्तीय लघु अधिवेशन भूटान के फुछोलिंग शहर में सम्पन्न हो गया. इस आयोजन में पूरे पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम से अनेक शाखाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा को 2016-17 सत्र के लिए श्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार प्रदान किया गया.
इसी सत्र के अध्यक्ष बिपुल शर्मा को श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष का पुरस्कार मिला. यह जानकारी देते हुए संगठन के जनसंपर्क अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि सिलीगुड़ी शाखा ने सर्वश्रेष्ठ अमृतधारा (पेय जल प्रकल्प) एवं सर्वश्रेष्ठ जनसेवा का पुरस्कार भी प्रान्तीय लघु अधिवेशन में प्राप्त किया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल , प्रांतीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल , राष्ट्रीय सहायक मंत्री उमेश गर्ग सहित अन्य राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित थे.सिलीगुड़ी शाखा के वर्तमान अध्यक्ष नितिन गोयल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये पूरे सिलीगुड़ी समाज के लिए गौरव का विषय है. इससे सिलीगुड़ी शाखा के सदस्यो को इसी तरह सेवा कार्य करते रहने का उत्साह मिला है.