एनजेपी : नशे की लत ने ली एक व्यक्ति की जान

सिलीगुड़ी: नशे की लत ने एक व्यक्ति की जान ले ली. यह हादसा सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) इलाके में हुआ है. एनजेपी थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी के हरिपुर इलाके में एक नाले से शनिवार की सुबह सुभाष राय नामक एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई. नाले में पड़ी लाश पर नजर मॉर्निंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 9:34 AM

सिलीगुड़ी: नशे की लत ने एक व्यक्ति की जान ले ली. यह हादसा सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) इलाके में हुआ है. एनजेपी थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी के हरिपुर इलाके में एक नाले से शनिवार की सुबह सुभाष राय नामक एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई. नाले में पड़ी लाश पर नजर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की पहले पड़ी. हाथोंहाथ एनजेपी थाना की पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाते ही दल-बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी.

पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. मृतक की शिनाख्त सुभाष राय के रुप में हुई है. वह हरिपुल इलाके का ही रहनेवाला है. स्थानीय लोगों से पुलिस को मिली खबर के अनुसार वह दिन रात दारु पीते रहता था. इसे लेकर उसके घर में भी अशांती मची रहती थी.

पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसका हमेशा झगड़ा होते रहता था. लोगों को आशंका है कि कल रात को भी दारु की लत को लेकर सुभाष का घर में झगड़ा हुआ होगा और वह घर से निकल गया. नशे में धूत होकर रात भर नाले में ही पड़े रहने की वजह से ही उसके मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्मट रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पायेगी. बुधवार को दोहरे हत्याकांड के घटना स्थल से करीब दो सौ मीटर पर ही यह शव मिला है. हत्या या आत्महत्या के बीच पुलिस उलझी हुयी है. शनिवार सुबह टहलने निकले लोगों ने नाले में पड़े एक व्यक्ति का शव देखकर न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को खबर दी.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के ग्वालापट्टी इलाके से शव को बरामद किया. शव का सिर नाले में डूबा हुआ था. मृतक पचकलगुड़ी का निवासी है. बीते बुधवार की देर रात पचकलगुड़ी इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड के घटनास्थल से मृतक का घर करीब दो सौ मीटर की दूरी पर है. मिली जानकारी के अनुसार मृत सुभाष असम रायफल का जवान था. करीब सात वर्ष पहले वह वोलेन्टियरी रियारमेंट लेकर नौकरी छोड़ दी थी. वापस आकर वह सिलीगुड़ी में काम की तालाश कर रहा था. उसे शराब की काफी लत थी. जिसकी वजह से उसे कोई काम भी नहीं मिल पा रहा था. बीते शुक्रवार की सुबह वह साइकिल लेकर उसी इलाके में रहनेवाला अपने मामा घर जाने के लिये निकला था. रातभर घर वापस नहीं लौटा.

सुबह उसका शव बरामद होने की खबर परिवार वालों तक पहुंची. स्थानीय लोगों का कहना है कि शव जिस स्थिति में पड़ा था, उससे लगता है कि उसकी हत्या की गयी है. लेकिन मृतक के पिता चरक राय ने हत्या की ओर इशारा नहीं किया है. उनका कहना है कि वह हमेशा नशे में धुत्त रहता था. उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच शुरु की गयी है.

Next Article

Exit mobile version