अबला को पड़ोसियों ने हड़काया, पति ने भी रुलाया तीन बच्चों के साथ धरने पर बैठी महिला

सिलीगुड़ी : किसी कवि की पंक्ति आज भी चरितार्थ है, ‘ अबला हाय तेरी यही कहानी, आंचल में है दूध और आंखों में पानी ‘. इस पंक्ति को चरितार्थ किया एनजेपी थानांतर्गत जाबराभिटा इलाके की निवासी महिला रुना साहनी ने. उसे पड़ोसियों ने तो प्रताड़ित किया ही, पति भी साथ देने को तैयार नहीं हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 9:45 AM
सिलीगुड़ी : किसी कवि की पंक्ति आज भी चरितार्थ है, ‘ अबला हाय तेरी यही कहानी, आंचल में है दूध और आंखों में पानी ‘. इस पंक्ति को चरितार्थ किया एनजेपी थानांतर्गत जाबराभिटा इलाके की निवासी महिला रुना साहनी ने. उसे पड़ोसियों ने तो प्रताड़ित किया ही, पति भी साथ देने को तैयार नहीं हुआ.
तीन नन्हीं संतानों के साथ वह एनजेपी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. फिर भी थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की. आखिर में उसने भी हार नहीं मानी और वह थाने के सामने ही अपनी तीन मासूम बच्चों को लेकर धरना देकर बैठी रही. मीडियाकर्मियों से जानकारी मिलने पर वहां डाबग्राम फूलबाड़ी अंचल के युवा टीएमसी नेता गौतम गोस्वामी पहुंचे तो देखा कि एक असहाय महिला थाने के सामने पड़ी हुई हैं. बातचीत कर हाल जाना तो उनका दिल भर आया.

उसके बाद उन्होंने सिलीगुड़ी के एसीपी अचिंत्य गुप्त से बात कर सारा हाल कह सुनाया. एनजेपी थाना पुलिस की तत्परता से पीड़ित महिला को उनके घर पहुंचाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराई गई. गौतम गोस्वामी ने बताया, महिला कुछ माकपा समर्थित समाज विरोधी तत्वों की शिकार हुई थी. उन्होंने महिला की सुरक्षा के लिये इलाके के कई टीएमसी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा है.

पुलिस भी नहीं सुन रही फरियाद
महिला ने टीएमसी नेता को बताया कि कुछ पड़ोसियों ने कई रोज से परेशान कर रखा था. जब उन्होंने इसके बारे में अपने पति दिनेश साहनी से शिकायत की तो उनसे भी कोई मदद नहीं मिली. शुक्रवार को पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट भी की जिसके बाद उन्हें तीन मासूब बच्चों के साथ घर से ही निकाल बाहर किया. आखिर में वे अपनी 12 साल की बेटी पिंकी, 10 साल के सचिन और पांच साल की नन्हीं बेटी सोनी को लेकर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पहुंचीं. अपने पास रुपए नहीं होने के चलते उन्होंने कई लोगों से दान में 20 रुपए लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने भी उनकी गुहार नहीं सुनी. फिर असहाय होकर थाना परिसर में ही अपने बच्चों के साथ पड़ी रहीं. उसके बाद ही किसी स्थानीय पत्रकार ने इस घटना की सूचना टीएमसी के युवा नेता गौतम गोस्वामी को दी.

Next Article

Exit mobile version