सहमर्मी ने 757 मरीजों का किया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
सिलीगुड़ी. सहमर्मी वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर के जरिये 757 मरीजों का मुफ्त में परीक्षण किया. यह शिविर सहमर्मी ने हैदरपाड़ा व्यवसायी समिति के सहयोग से हैदरपाड़ा जूनियर गर्ल्स स्कूल में लगाया गया. शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ तपन मैत्र, डॉ अपु अधिकारी, डॉ सुनील भक्त, ऑर्थोपेडिक डॉ रीतेश अग्रवाल, […]
सिलीगुड़ी. सहमर्मी वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर के जरिये 757 मरीजों का मुफ्त में परीक्षण किया. यह शिविर सहमर्मी ने हैदरपाड़ा व्यवसायी समिति के सहयोग से हैदरपाड़ा जूनियर गर्ल्स स्कूल में लगाया गया.
शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ तपन मैत्र, डॉ अपु अधिकारी, डॉ सुनील भक्त, ऑर्थोपेडिक डॉ रीतेश अग्रवाल, डेंटल सर्जन डॉ नयल पॉल के अलावा सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल के डॉ सव्यसाची मुखर्जी और डॉ साधन पॉल ने भी मुफ्त में अपनी सेवा दी. सबों ने मरीजों का जांच करके उचित सलाह दी और मुफ्त में जरूरत के अनुसार दवाइयां भी दी.सहमर्मी के अध्यक्ष सत्य रंजन सरकार से मिली जानकारी के अनुसार 215 मरीजों के आंखों का परीक्षण हुआ.
इनमें मोतियाबिंद से पीड़ित 14 मरीज ऑपरेशन के लिए चिह्नित किये गये. इनका सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल में मुफ्त में ऑपरेशन किया जायेगा. इनके अलावा 267 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही 68 मरीजों का बीएमडी, 180 मरीजों का ब्लड सुगर और 27 का इसीजी जांच किया गया.