हादसा: मौलानी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 35 घायल, पांच लोग गंभीर

मैनागुड़ी: एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से 35 उसमें सवार 35 यात्री घायल हो गये. घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे घटी. लाटागुड़ी-मयनागुड़ी 31 नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 8:03 AM
मैनागुड़ी: एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से 35 उसमें सवार 35 यात्री घायल हो गये. घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे घटी. लाटागुड़ी-मयनागुड़ी 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के मौलानी के निकट यह हादसा हुआ.
यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार, लाटागुड़ी से मौलानी जाने के क्रम में बस हरिसेवा के निकट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गयी. खबर मिलते ही क्रांति आउटपोस्ट की पुलिस व मयनागुड़ी दमकल से कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल यात्रियों को मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में ले जाने की व्यवस्था किये.

इनमें से अमीनुल हक, निकिंद सराकार, गोविंद बैद्य समेत पांच लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में कर लिया है.