आमबागान से शव बरामद, हत्या की आरोप में शिकायत दर्ज
मालदा: ससुराल से थोड़ी दूर स्थित एक आम बागान से जमाई का झूलता शव बरामद किया गया. यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत बामनगांव के कामातपाड़ा की है. मृतक का नाम नाजीरुल शेख (32) है. वह कालियाचक स्थित सुजापुर ग्राम पंचायत अंतर्गतचामागांव का रहनेवाला था. वह पेशे से मजदूर व किसान था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, […]
मालदा: ससुराल से थोड़ी दूर स्थित एक आम बागान से जमाई का झूलता शव बरामद किया गया. यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत बामनगांव के कामातपाड़ा की है. मृतक का नाम नाजीरुल शेख (32) है. वह कालियाचक स्थित सुजापुर ग्राम पंचायत अंतर्गतचामागांव का रहनेवाला था. वह पेशे से मजदूर व किसान था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोट के निशान पाये गये हैं. पुलिस का अनुमान है कि किसी ने पिटाई के बाद उसकी हत्या कर दी होगी. बाद में उसे आम के पेड़ से झूला दिया गया. मृतक की मां नाजेरा बीबी ने पुलिस से शिकायत की है कि 10 साल पहले कामातपाड़ा इलाके की आजमीरा बीबी के साथ उनके बेटे की शादी हुई थी.
उसका तीन व पांच साल की दो बेटी व एक बेटा है. शादी के कुछ साल बाद उसने अपनी ससुराल के मुहल्ले में एक जमीन खरीद कर घर बनाया था. उन्होंने कहा कि उनकी बहू व बेटे के बीच हमेशा झगड़ा होता था. पारिवारिक अशांति से तंग आकर उनका बेटा दूसरे राज्य में काम ढूंढ़ने चला गया था. पिछले हफ्ते वह अपने घर लौटा था. आज सुबह आम बागान में बेटे का शव बरामद होने की खबर मिली. उनका कहना है ससुरालवालों ने उनके बेटे की हत्या की है. उन्होंने इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कहा कि घटना के बाद मृतक के ससुरालवाले फरार हैं. पुलिस उन्हें तलाश रही है.