फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला छात्र गिरफ्तार

मालदा. बारहवीं कक्षा की एक छात्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीर पोस्ट करने एवं अशालीन टिप्पणी करने की घटना में सीआइडी ने पॉलिटेक्निक के एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार रात को करीब एक बजे चांचल थाना की पुलिस को साथ लेकर सीआइडी के अधिकारियों ने अभियान चलाया. रात को ही आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 9:01 AM

मालदा. बारहवीं कक्षा की एक छात्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीर पोस्ट करने एवं अशालीन टिप्पणी करने की घटना में सीआइडी ने पॉलिटेक्निक के एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार रात को करीब एक बजे चांचल थाना की पुलिस को साथ लेकर सीआइडी के अधिकारियों ने अभियान चलाया. रात को ही आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक के पास से सीआइडी ने एक मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम यतींद्रनाथ साहा (24) है. वह हरियाणा में पॉलिटेक्टिक का छात्र है. पुलिस की पूछताछ में उसने छात्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने एवं अश्लील टिप्पणी करने की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस व सीआइडी की पूछताछ में युवक ने कई बातें बतायीं. उसने बताया कि बारहवीं कक्षा की उक्त छात्रा की रिश्ते की एक बहन के साथ उसका प्रेम था. इसी सूत्र से छात्रा से उसका परिचय हुआ था. लेकिन कई महीने पहले इस युवक का अपनी प्रेमिका से संबंध टूट गया. इस घटना के पीछे युवक ने उक्त छात्रा पर शक किया. इसके बाद उसने बदला लेने के लिए इस छात्रा के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसमें अश्लील तस्वीर व टिप्पणी पोस्ट कर इस छात्रा को बदनाम करने की कोशिश की.

पुलिस ने बताया कि पुकुरिया थाना क्षेत्र की बारहवीं कक्षा की उक्त छात्रा का अपना कोई मोबाइल फोन नहीं था. उसके माता-पिता के पास जो मोबाइल है उसके फोन पर अनजान नंबर से फोन कर उन्हें परेशान किया जाता था.

इस मोबाइल के सूत्र के आधार पर सीआइडी अधिकारियों ने जांच शुरू की और अपराधी का पता लगा लिया. चांचल के एसडीपीओ सजलकांति विश्वास ने बताया कि फेसबुक कांड में एक छात्र को मालाहार गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के लिए चांचल महकमा अदालत के जरिए दस दिनों की हिरासत में लेने का आवेदन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version