लगातार बारिश से जलपाईगुड़ी, धूपगुड़ी जलमग्न

जलपाईगुड़ी : बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जलपाईगुड़ी व धूपगुड़ी नगरपालिका के कई वार्ड जलमग्न हो गये. गुरुवार शाम तक जलपाईगुड़ी नगरपालिका के महामाया पाड़ा, कांग्रेस पाड़ा, चुनीलाल रोड, बउबाजार इलाके में बारिश का पानी जमा रहा. धूपगुड़ी नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत रायपाड़ा के पानी में फंसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 10:11 AM

जलपाईगुड़ी : बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जलपाईगुड़ी व धूपगुड़ी नगरपालिका के कई वार्ड जलमग्न हो गये. गुरुवार शाम तक जलपाईगुड़ी नगरपालिका के महामाया पाड़ा, कांग्रेस पाड़ा, चुनीलाल रोड, बउबाजार इलाके में बारिश का पानी जमा रहा. धूपगुड़ी नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत रायपाड़ा के पानी में फंसे तीन परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान में हटा दिया.

धूपगुड़ी नगरपालिका के 12, 15 व 16 नंबर वार्ड जलमग्न होने के चलते व्यापक समस्या देखी गयी. जलपाईगुड़ी के महामाया पाड़ा, चुनीलाल रोड के स्थानीय लोगों ने बताया कि निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है और उतरने में काफी समय लगता है.

जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस ने बताया कि जल निकासी के लिए नगरपालिका ने हाईड्रेन काफी पहले ही निर्माण किया था. कुछ जगहों पर ड्रेन निर्माण का काम बाकी है. उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में नाले में कचरा फंसे रहने के चलते पानी उतरने में समय लग रहा था. बाद में नगरपालिका कर्मचारियों ने नालों की सफाई कर परिस्थिति को स्वाभाविक कर दिया.

दूसरी ओर, मालबाजार नगरपालिका के चेयरमैन सपन साहा ने बताया कि परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है. जलपाईगुड़ी के आंचलिक मौसम विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 24 घंटे तक जलपाईगुड़ी जिले में भारी बरसात जारी रहने की संभावना है. गुरुवार सुबह आठ बजे तक जलपाईगुड़ी शहर में 128 मिमी बारिश हुई है.

Next Article

Exit mobile version