अभिनंदन पर गहराया पुलिस का शक
दोहरा हत्याकांड : रिमांड में लेकर पुलिस कर रही है कड़ाई से पूछताछ फोरेंसिक मेडिसिन टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा एक अन्य का नाम भी आया सामने, तलाशी शुरू सिलीगुड़ी : पचकलगुड़ी इलाके में दोहरे हत्याकांड मामल से काले बादल छटने लगे हैं. हत्यारे का चेहरा लगभग पुलिस के सामने साफ हो चुका है. […]
दोहरा हत्याकांड : रिमांड में लेकर पुलिस कर रही है कड़ाई से पूछताछ
फोरेंसिक मेडिसिन टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा
एक अन्य का नाम भी आया सामने, तलाशी शुरू
सिलीगुड़ी : पचकलगुड़ी इलाके में दोहरे हत्याकांड मामल से काले बादल छटने लगे हैं. हत्यारे का चेहरा लगभग पुलिस के सामने साफ हो चुका है. अभिनंदन साहा पर पुलिस का शक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इस हत्याकांड में अभिनंदन साहा के साथी को पुलिस तलाश रही है.
शुक्रवार को फोरेंसिक मेडिसिन विभाग की एक टीम ने घटनास्थल की एक बार फिर से जांच की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिनंदन साहा अपने ही बयान में उलझता जा रहा है. घटना के बाद से उसका बयान बार-बार बदल रहा है. उसके बयान के आधार पर ही फोरेंसिक टीम घटनास्थल ( घर) की बारीकी से जांच कर रही है. कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है.
पुलिस का दावा है कि रिमांड का समय खत्म होने के पहले ही दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी जायेगी. इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के बयान में काफी असंगति है. उल्लेखनीय है कि 2 अगस्त की देर रात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फुलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के पचकलगुड़ी इलाके में इस दोहरे हत्याकांड को आजम दिया गया.
इसमें स्थानीय गल्ले माल के थोक व्यवसायी अभिनंदन साहा की पत्नी रीता साहा व दस वर्षीय बेटी पायल की हत्या मांस काटने वाले चॉपर से कर दी गई. अभिनंदन साहा के मुताबिक पत्नी व बेटी को बचाने के दौरान हमलावरो ने उस पर भी वार किया. उसके सर के अगले भाग, गर्दन के पिछले भाग व पैर पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं.
घटना के बाद से ही शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. घटना के ठीक सातवें दिन यानि मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पत्नी व बेटी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन बुधवार को पुलिस ने उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे 14 दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया.
पिछले दो दिन से पुलिस आरोपी अभिनन्दन साहा से कड़ी पूछताछ कर रही है. अबतक की पुलिस जांच में साहा ही दोहरे हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध है. घटनास्थल, काल रिकॉर्ड, अभिनन्दन की जन्म कुंडली, पत्नी व बेटी के प्रति उसकी नफरत उसे कटघरे में खड़ा करती है. शुक्रवार को साहा से मिलने उसके दुकान का एक कर्मचारी चन्दन साहा भी पहुंचा था. वह अपने साथ अभिनन्दन के लिए घर का बना खाना भी लाया था.
लेकिन रिमांड में होने की वजह से पुलिस ने चन्दन को उससे मिलने नहीं दिया. चन्दन द्वारा लाया खाना पुलिस ने रख लिया और समय पर अभिनन्दन तक पहुंचाने का आश्वान देकर चन्दन को वापस लौटा दिया. सूत्रों के मुताबिक रूपए पैसे के लेनदेन की वजह से ही अभिनन्दन साहा के कर्मचारी चन्दन साहा थाने पहुंचा था.