कहर: 16 वार्डों में घुसा बाढ़ व वर्षा का पानी, पालिका चुनाव को लेकर बढ़ी आशंका

धूपगुड़ी. लगातार बारिश की वजह से धूपगुड़ी नगरपालिका क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. धूपगुड़ी नगरपालिका के 1, 2, 3, 4, 5, 14, 15, 16 नंबर वार्ड के चुनाव बूथों में पानी घुस गया है. इसके अलावा इन वार्डों के सैकड़ों घर जलमग्न हो गये हैं. इन वार्डों के लोग मतदान केंद्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 11:06 AM
धूपगुड़ी. लगातार बारिश की वजह से धूपगुड़ी नगरपालिका क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. धूपगुड़ी नगरपालिका के 1, 2, 3, 4, 5, 14, 15, 16 नंबर वार्ड के चुनाव बूथों में पानी घुस गया है. इसके अलावा इन वार्डों के सैकड़ों घर जलमग्न हो गये हैं. इन वार्डों के लोग मतदान केंद्रों में ही आश्रय लेने को मजबूर हो रहे हैं, ऐसे में 13 अगस्त यानी रविवार को होने वाली नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बारिश नहीं रुकने पर एवं हालात में सुधार नहीं आने पर नगरपालिका के लोगों में आशंका बढ़ गई है.

इनमें सबसे खराब हालत धूपगुड़ी नगरपालिका के 15 नंबर वार्ड के धूपगुड़ी मौजा प्राथमिक विद्यालय के 201, 202, 203 नंबर बूथ की है एवं 16 नंबर वार्ड जूनियर स्कूल व एस प्राथमिक विद्यालय के 204, 203, 206 नंबर वार्ड की है. 11 नंबर वार्ड के घोष पाड़ा बैरातीगुड़ी प्राथमिक विद्यालय के 193 नंबर बूथ जलमग्न हो गये हैं. इस बूथ के मतदाता शिल्पी मंडल ने बताया कि खुद पहले पानी से बचेंगे कैसे यह सोच नहीं पा रही हूं, मतदान तो बाद में.

क्या कहना है अधिकारियों का
इधर, बूथों में जलजमाव को लेकर नगरपालिका के पीठासीन अधिकारी व जलपाईगुड़ी सदर महकमा शासक रंजन कुमार दास ने बताया कि बूथों में कोई खास पानी जमा नहीं हुआ है इसके लिए चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं आएगा. जबकि वार्डों के जलमग्न होने की तस्वीर कुछ अलग ही बता रही है. जलपाईगुड़ी के जिलाधिकारी रचना भगत ने बताया कि इस सभी वार्डों में 15 व 16 नंबर पर नजर रखी जा रही है, बाकी स्थिति पर निर्भर कर रहा है. धूपगुड़ी नगरपालिका के 16 वार्ड ही जलमग्न है ऐसे में रविवार को नगरपालिका चुनाव पर सबकी नजर टिकी है.
बुनियादपुर में मतदान आज
राज्य के सात नगरपालिकाओं के साथ दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर नगरपालिका का चुनाव रविवार को है. बंशीहारी ब्लाक के शिवपुर ग्राम पंचायत के कई इलाकों को लेकर गठित हुई यह नगरपालिका. कुल 14 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 23 हजार 588 है. इनमें पुरुषों की संख्या 12 हजार 241 एवं महिलाओं की संख्या 11 हजार 247 है. नगरपालिका के कुल 23 बूथों में मतदान होगा. राज्य पुलिस व कामबैट फोर्स की सुरक्षा में मतदान होगा. सिविक वालेंटियर भी होंगे. नगरपालिका के सभी 14 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्याशी खड़े किए हैं. कांग्रेस और फारवर्ड ब्लाक ने दो-दो वार्डों से अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. शनिवार को चुनाव कर्मी महकमा शासक के कार्यालय से इवीएम लेकर बूथों में पहुंच चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version