यांत्रिक गड़बड़ी के कारण देर से उड़ा सीएम का विमान

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर हवाई जहाज में यांत्रिक गड़बड़ी से परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार को दिल्ली से कोलकाता लौटते वक्त यांत्रिक गड़बड़ी के कारण मुख्यमंत्री का विमान निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर पाया. इसकी वजह से मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटे से भी अधिक समय बिताना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 11:10 AM
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर हवाई जहाज में यांत्रिक गड़बड़ी से परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार को दिल्ली से कोलकाता लौटते वक्त यांत्रिक गड़बड़ी के कारण मुख्यमंत्री का विमान निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर पाया. इसकी वजह से मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटे से भी अधिक समय बिताना पड़ा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उड़ान से पहले एयर इंडिया के ड्रिमलाइनर जहाज में यांत्रिक गड़बड़ी पायी गयी, जिसकी वजह से जहाज अपने निर्धारित समय से काफी देर में उड़ान भर पाया.

जहाज के अंदर एसी काम नहीं करने के कारण पहले से विमान में सवार यात्रियों को भारी दिक्कत व परेशानी हुई. सूत्रों के अनुसार कुछ यात्री तो बीमार भी पड़ गये. हालांकि मुख्यमंत्री यांत्रिक गड़बड़ी में सुधार होने के बाद विमान में सवार हुईं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक में भी शिरकत की.

Next Article

Exit mobile version