हादसे के शिकार परिवार से मिले मंत्री
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ा के मंगल पांडे रोड में शनिवार की रात को एक बिल्डिंग हादसे के शिकार घोष परिवार के जख्मी सदस्यों की दो दिनों बाद सोमवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सूध ली. श्री देव खालपाड़ा के ही एक गैर-सरकारी अस्पताल जख्मी सदस्यों को देखने […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ा के मंगल पांडे रोड में शनिवार की रात को एक बिल्डिंग हादसे के शिकार घोष परिवार के जख्मी सदस्यों की दो दिनों बाद सोमवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सूध ली. श्री देव खालपाड़ा के ही एक गैर-सरकारी अस्पताल जख्मी सदस्यों को देखने पहुंचे. उन्होंने हादसे पर अफसोस जताया और इलाजरत मीरा घोष (73) उनकी बहू अनिमा (37) व चार वर्षीय लड़के के जख्म पर मरहम लगाने का प्रयास किया. साथ ही तीनों से हालचाल पूछा.
उन्होंने उचित सहयोग करने का आश्वासन भी दिया. चिकित्सकों से विस्तृत रिपोर्ट लेकर सही तरीके से इलाज करने का आश्वासन भी दिया. श्री देव ने घोष परिवार के अन्य सदस्यों से भी बातचीत की. इस दौरान श्री देव के साथ वार्ड के तृकां पार्षद प्रदीप गोयल उर्फ कालू के अलावा तृकां के अन्य कई नेता, कार्यकर्ता व विशिष्ठ व्यक्ति भी मौजूद थे.
विदित हो कि शनिवार की रात को भारी बारिश के वजह से एक बिल्डिंग का छज्जा टिन की एक मोबाइल दुकान पर गिरने से तीनों जख्मी हो गये. तीनों ही हादसे के वक्त अपनी दुकान में बैठे थे.