रायगंज इलाके में डूबने से चार किशोरों की मौत
रायगंज: दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य हादसे में एक किशोर लापता हो गया है. पहली घटना रायगंज थानांतर्गत पोयालपाड़ा की है. यहां तालाब में गिरकर दसवीं के दो छात्रों विक्रम सरकार (14) व शुभ्र सरकार (14) की मौत हो गयी. स्पीड बोट की […]
रायगंज: दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य हादसे में एक किशोर लापता हो गया है. पहली घटना रायगंज थानांतर्गत पोयालपाड़ा की है. यहां तालाब में गिरकर दसवीं के दो छात्रों विक्रम सरकार (14) व शुभ्र सरकार (14) की मौत हो गयी. स्पीड बोट की सहायता से आपदा राहत कर्मियों ने शवों को गहरे पानी से बाहर निकाला. बाढ़ के कारण तालाब लबालब होने से शवों को ढूंढ़ने में काफी मुश्किल आयी. शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
दूसरी ओर, बुधवार सुबह स्कूल से घर लौटते समय पानी में डूबकर दो छात्रों की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया, मरनेवाले छात्रों का नाम निपुण बर्मन (13) व जीत कर्मकार (13) है. दोनों महाराजा हाट स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र थे. रायगंज ब्लॉक की रामपुर ग्राम पंचायत के लोहागढ़ इलाके में बाढ़ के पानी के तेज बहाव से यह हादसा हुआ. घटना की खबर मिलते ही रायगंज थाने की पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. काफी देर खोजबीन के बाद घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर बामुहा घाट इलाके से साइकिल समेत दोनों छात्रों का शव बरामद किया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल में भेज दिया गया.
दूसरी ओर, रायगंज शहर के तुलसीपाड़ा इलाके में बाढ़ के पानी में एक किशोर लापता हो गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लापता किशोर का नाम प्रदीप पासवान है. रायगंज थाना पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी स्पीड बोट लेकर किशोर को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.