सौर ऊर्जा क्षेत्र में हो रहा है भारी विकास: नितिन कपाडनिस

सिलीगुड़ी: सौर ऊर्जा इन दिनों भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है. भारत सरकार और राज्य सरकारें सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. सोलर मिशन 2022 तय किया गया है. इस अवधि में भारत सरकार 100 जीडब्ल्यू सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखकर सोलर उद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 8:28 AM
सिलीगुड़ी: सौर ऊर्जा इन दिनों भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है. भारत सरकार और राज्य सरकारें सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. सोलर मिशन 2022 तय किया गया है. इस अवधि में भारत सरकार 100 जीडब्ल्यू सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखकर सोलर उद्योग के लिए काफी काम कर रही है. आने वाले समय में इस उद्योग में कमोबेश एक सौ विलियन डॉलर के निवेश की संभावना है. यह बातें वारी इनर्जी लिमिटेड के वरीय वाइस प्रेसिडेंट नितिन कपाडनिस ने कही. वह यहां अपने शोरूम के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भारत में जहां मार्च 2015 में सौर ऊर्जा का उत्पादन क्षमता 3 जीडब्ल्यू था, वहीं मार्च 2016 में बढ़कर 6.7 जीडब्ल्यू हो गया है. इससे यह साफ है कि भारत में हर साल सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ता जा रहा है और हर साल उत्पादन दोगुना हो रहा है. साल में 300 दिन अच्छे मौसम के कारण सौर ऊर्जा के उत्पादन में काफी मदद मिल रही है.

आने वाले समय में छतों पर सोलर पैनल लगाने वाले प्रोजेक्ट पर भारत में कमोबेश दो लाख करोड़ के व्यवसाय का अवसर मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर बंगाल, सिक्किम और भूटान में लोगों तक सोलर पावर को पहुंचाने के लिए सिलीगुड़ी के न्यू लाइट हाउस के साथ मिलकर राज्य में पहला सोलर सामानों का शोरूम खोला है. न्यू लाइट हाउस को बीस साल का अनुभव होने की वजह से सोलर पावर के क्षेत्र में वे अपने ग्राहकों के साथ ही साथ सरकारी प्रतिष्ठानों, बड़े-बड़े औद्योगिक युनिटों में सोलर पावर के क्षेत्र में बेहतर सेवा दे पाएंगे. न्यू लाइट हाउस के प्रदीप खेमका ने बताया कि हमारे शोरूम में सोलर वाटर पंप, सोलर स्ट्रीट लाइट, गार्डन सोलर लाइट, सोलर इनवर्टर के साथ ही साथ घरेलू सोलर उत्पाद की काफी रेंज उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version