9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ का कहर जारी: निजी बस वालों की बल्ले-बल्ले

सिलीगुड़ी: बाढ़ की वजह से उत्तर बंगाल का संपर्क देश के विभिन्न भागों से टूट गया है. रेल संपर्क कट जाने से विमान किराया लगातार आसमान छू रहा है. वहीं नाइट सुपर बस वालों की भी बल्ले-बल्ले हो गयी है. जानकारी के अनुसार बागडोगरा से कोलकाता का विमान किराया 32 हजार तक पहुंच गया है. […]

सिलीगुड़ी: बाढ़ की वजह से उत्तर बंगाल का संपर्क देश के विभिन्न भागों से टूट गया है. रेल संपर्क कट जाने से विमान किराया लगातार आसमान छू रहा है. वहीं नाइट सुपर बस वालों की भी बल्ले-बल्ले हो गयी है. जानकारी के अनुसार बागडोगरा से कोलकाता का विमान किराया 32 हजार तक पहुंच गया है. दूसरी ओर सिलीगुड़ी से कोलकाता के लिए बस वाले भी यात्रियों से 2500 रूपये तक किराया ले रहे हैं. रेल यातायात ठप होने से मजबूर यात्री अपनी गाढ़ी कमाई बाढ़ की पानी की तरह बहा रहे हैं. यात्रियों को लूटता देखकर भी जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
पिछले सात दिनों से उत्तर बंगाल में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. इसके अतिरिक्त नेपाल, भूटान व बांग्लादेश से आने वाली पानी ने भी उत्तर बंगाल को काफी प्रभावित किया है. देश के विभिन्न भागों के साथ उत्तर बंगाल का संपर्क टूट गया है. बिहार-बंगाल सीमांत किशनगंज व दालखोला बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. किशनगंज से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का रेलवे ट्रैक कई जगह क्षतिग्रस्त हुआ है. ट्रैक के नीचे की मिट्टी पानी के कटाव में बह गयी है. कई रेलवे ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हुआ है. उत्तर बंगाल के मालदा के रास्ते कोलकाता व अन्य भागों से जोड़ने वाली रेलवे लाईन भी क्षतिग्रस्त है. वहीं दूसरी ओर दालखोला, किशनगंज, मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के उपर से बह रही बाढ़ के पानी ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ठप कर दिया है.

अगले दो तीन दिनों में नदियों का जलस्तर कम होने पर सड़क यातायात की स्थिति कुछ सुधरने लगी है.कोलकाता से सिलीगुड़ी के बीच बसें चलने लगी है. लेकिन रेलवे ट्रैक को जिस तरह का नुकसान पहुंचा उससे काफी दिनों तक देश के साथ उत्तर बंगाल का संपर्क कटे रहने की संभावना है. ऐसी स्थिति में एक ओर विमानों का किराया आसमान छू रहा है तो दूसरी ओर निजी बस वाले भी यात्रियों को हलाल कर रहे हैं. बागडोगरा हवाई अड्डा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बागडोगरा से कोलकाता जाने वाले विमानों के बिजनेस क्लास का सर्वाधिक किराया 32 हजार के करीब रहा. बागडोगरा से कोलकाता के लिए यह रिकार्ड किराया है. निजी एयरलाइन ही नहीं बल्कि सरकारी एयरलाइन भी इस मौके का फायदा उठाने से नहीं चूक रही है.

4 हजार का टिकट 12 हजार के पार
बाढ़ की वजह से उत्तर बंगाल का रेल संपर्क देश के विभिन्न भागों से टूटने के बाद विमानों का किराया आसमान छूने लगा है. पिछले चार दिनों से बागडोगरा से कोलकाता का किराया आठ हजार के उपर है. वहीं बागडोगरा से दिल्ली का किराया 12 हजार के उपर रहा. एक दिन पहले बागडोगरा से कुल 19 विमानों ने उड़ा भरी. बागडोगरा से एक दिन में सर्वाधिक 3209 यात्रियों ने बुधवार को यात्री की. 17 अगस्त को बागडोगरा से कोलकाता जाने का विमान किराया 10 हजार और 18 अगस्त को 8 से 10 हजार के है. इसी तरह से अगेल तीन से चार दिनों तक बागडोगरा से दिल्ली का किराया करीब दस हजार के आसपास है. दरअसल विमान कंपनियां मांग के अनुसार दो से तीन दिनों के लिए ही किराया बढ़ा रही है.उसके बाद ऑनलाइन बुकिंग करने वाली कंपनी के वेबसाइट पर किराया सामान्य दिखता है. इस उद्योग से जुड़े लोगों को कहना है कि आने वाले सप्ताह में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
निजी बस वाले यात्रियों को कर रहे हलाल
देश के विभिन्न भागों से उत्तर बंगाल का रेल संपर्क टूटने के बाद बस वाले भी यात्रियों को हलाल कर रहे हैं. सिलीगुड़ी से कोलकाता व दक्षिण बंगाल के लिये उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम की बसें चलती है. जबकि सिलीगुड़ी से बिहार, उत्तर प्रदेश, रांची, कोलकाता व गुवाहाटी के लिए निजी बसों की आवाजाही होती है. मिली जानकारी के अनुसार असम जाने वाली बसों के मालिक यात्रियों से पांच सौ से एक हजार रूपए अधिक किराया ले रहे है. दूसरी तरफ सिलीगुड़ी से कोलकाता जाने के लिये एसी बसों का भाड़ा तेरह सौ रूपए है. यात्रियों का कहना है कि कोलकाता जाने वाली बसों में एक हजार रूपया तक अधिक देना पड़ रहा है. इस संबंध में सिलीगुड़ी जंक्शन कमीशन एजेंट एसोसिएशन के सचिव श्रवण मिश्रा ने बताया कि निर्धारित किराया से अधिक यात्रियों से नहीं लिया जा रहा है. सड़को पर घूमने वाले दलाल यात्रियों को सीट दिलाने के नाम पर रूपया ऐंठ रहे हैं.
उड़ान बढ़ाने का निर्णय : इसबीच,यात्रियों की भारी भीड़ के देखते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान की संख्या बढ़ा दी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उड़ानों की संख्या बढ़ायी जा रही है. इस संबंध में बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने बताया है कि स्पाइसजेट ने अपने विमानों की उड़ान संख्या अगले दो दिनों तक के लिए बढ़ायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें