निगम बोर्ड पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम का कांग्रेस बोर्ड चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है. बोर्ड में बिना प्रस्ताव पास के ही रिलायंस कंपनी को सिलीगुड़ी क्षेत्र में फोर जी स्पेक्ट्रम का केबल बिछाने के लिए सरकारी दर से भी काफी अधिक दर पर प्रारंभिक प्रक्रिया के तहत अनुमति दी गयी है, जो पूरी तरह […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम का कांग्रेस बोर्ड चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है. बोर्ड में बिना प्रस्ताव पास के ही रिलायंस कंपनी को सिलीगुड़ी क्षेत्र में फोर जी स्पेक्ट्रम का केबल बिछाने के लिए सरकारी दर से भी काफी अधिक दर पर प्रारंभिक प्रक्रिया के तहत अनुमति दी गयी है, जो पूरी तरह अवैध है.
यह आरोप उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने लगाया है. संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि सिलीगुड़ी तकनीक के क्षेत्र में अधिक विकसित हो, लेकिन अवैध तरीके से नहीं.
उन्होंने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात कर कांग्रेस बोर्ड के एक एमआइसी पर सरकारी दर से काफी अधिक दर पर कोटेशन देने को कहा था. कंपनी निगम की धांधली को देखते हुए अब उत्तर बंगाल विकास विभाग या सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर इस परियोजना को आगे बढ़ाना चाहती है. गौतम देव ने बताया कि कंपनी निगम को दिये गये कोटेशन के तहत सिलीगुड़ी क्षेत्र में फोर जी स्पेक्ट्रम के लिए एक लाख 76 हजार 340 मीटर लंबा केबल लाइन बिछाने का काम करेगी, जिस पर छह करोड़ 74 लाख रुपये की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मेयर व एमआइसी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं. श्री देव ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी.