दक्षिण बंगाल से सड़क संपर्क टूटने का खतरा

मालदा. मालदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ की हालत विकट होती जा रही है. गंगा और फुलहार नदी का जलस्तर फिलहाल नहीं बढ़ रहा है, लेकिन महानंदा नदी में पानी का बढ़ना लगातार जारी है. नतीजतन ओल्ड मालदा ब्लॉक के नलडूबी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर पानी आना शुरू हो गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 4:41 AM
मालदा. मालदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ की हालत विकट होती जा रही है. गंगा और फुलहार नदी का जलस्तर फिलहाल नहीं बढ़ रहा है, लेकिन महानंदा नदी में पानी का बढ़ना लगातार जारी है. नतीजतन ओल्ड मालदा ब्लॉक के नलडूबी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर पानी आना शुरू हो गया है. अगर पानी ज्यादा बढ़ा तो एक बार फिर से उत्तर बंगाल के साथ दक्षिण बंगाल का संपर्क टूट सकता है.

नलडूबी इलाके में बेहुला नदी महानंदा में आकर मिलती है. महानंदा नदी का पानी बेहुला में आने से बेहुला अचानक उफानाने लगी है. इसी बेहुला नदी का पानी एनएच-34 पर भर रहा है.


दूसरी तरफ बामनगोला ब्लॉक की टांगन नदी का पानी पड़ोस के गाजोल ब्लॉक में पहुंच रहा है. गाजोल का एक बड़ा इलाका जलमग्न है. अभी तक मालदा जिले के कुल 15 में से 11 ब्लॉकों में महानंदा, फुलहार और गंगा नदी का पानी घुस आया है. करीब 10 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति महानंदा नदी में आयी बाढ़ से है. इस बीच, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगभग 200 स्वयंसेवी संगठन आगे आये हैं. जिला पुलिस और प्रशासन भी बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके बावजूद बहुत से बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त सहायता नहीं मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version