सदर अस्पताल का अमानवीय चेहरा उजागर, मरीज की मदद के लिए आगे नहीं आये कर्मचारी

जलपाईगुड़ी. सोमवार को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में एक अमानवीय दृश्य सामने आया. जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल कर्मियों के बजाय मरीज के छोटे-छोटे बच्चे ही व्हील चेयर पर अपने बीमार पिता को बिठाकर एक्सरे के लिए ले गये. इसमें मदद के लिए कोई अस्पताल कर्मी आगे नहीं आया. तीन छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर घायल पिता को व्हील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 4:33 AM
जलपाईगुड़ी. सोमवार को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में एक अमानवीय दृश्य सामने आया. जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल कर्मियों के बजाय मरीज के छोटे-छोटे बच्चे ही व्हील चेयर पर अपने बीमार पिता को बिठाकर एक्सरे के लिए ले गये. इसमें मदद के लिए कोई अस्पताल कर्मी आगे नहीं आया.

तीन छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर घायल पिता को व्हील चेयर पर बिठाकर सर्जिकल वार्ड से पहले अस्पताल के एक्सरे रूम और फिर वहां से अस्पताल के बेड पर ले गये.
यह दृश्य अस्पताल में मौजूद सभी लोगों ने देखा. पैर में जख्म लेकर शंभू रजक को सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक ने एक्स-रे करने का निर्देश दिया. इसके बाद ही यह दृश्य सामने आया. इसको लेकर नर्सिंग इन्जार्च से पूछताछ की गयी.

इधर, जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के अधीक्षक डा. गयाराम नश्कर ने बताया कि मीडिया से इस बात की जानकारी मिली. मरीज को ग्रुप डी स्टाफ व अस्पताल के कर्मी ही ले जाते है, लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है. साथ ही नर्सिंग इन्चार्ज ने ऐसा क्यों करने दिया, इसकी भी जांच की जा रही है. इस संबंध में नर्सिंग इनचार्ज से पूछताछ की गयी है.

Next Article

Exit mobile version